राजधानी में कोरोना के 461 नये मामले, संक्रमण से दो लोगों की मौत

दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 461 नये मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई है। शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की दर 5.33 प्रतिशत दर्ज की गई है। 461 new cases of COVID-19 in Delhi, two people die of the infection

  •  
  • Publish Date - April 16, 2022 / 09:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल। 461 new cases of corona : दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 461 नये मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई है। शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की दर 5.33 प्रतिशत दर्ज की गई है।

read more: सीएम भूपेश बघेल ने उपचुनाव में जीत के 6 घंटे बाद निभाया वादा, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को जिला बनाने का ऐलान

461 new cases of corona : बुलेटिन के अनुसार, शहर में अभी तक कुल 18,68,033 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है वहीं कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक कुल 26,160 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़े हैं।

read more: नींद की गोली देकर इलाज कराने आई लड़की से रेप करता था डॉक्टर, 31 साल छोटी थी युवती

शहर में शुक्रवार को 366 नये मामले थे, संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई थी और संक्रमण की दर 3.95 प्रतिशत दर्ज की गई थी।