एसआईआर की घोषणा के बाद भारत छोड़ने की कोशिश कर रहे 48 बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार

एसआईआर की घोषणा के बाद भारत छोड़ने की कोशिश कर रहे 48 बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - November 2, 2025 / 07:34 PM IST,
    Updated On - November 2, 2025 / 07:34 PM IST

कोलकाता, दो नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल में कम से कम 48 बांग्लादेशी घुसपैठियों को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया, जब वे उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट सीमा क्षेत्र से अवैध रूप से दूसरे देश में जाने की कोशिश कर रहे थे। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की घोषणा के बाद ये घुसपैठिए भारत छोड़ने की कोशिश कर रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि रविवार को बीएसएफ ने 33 बांग्लादेशियों को पकड़कर स्वरूपनगर पुलिस थाने को सौंप दिया जबकि शनिवार रात 15 अन्य को गिरफ्तार किया गया।

बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोग पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों में घरेलू सहायकों व दिहाड़ी मजदूरों के तौर पर काम करते थे। उन्होंने कहा कि ‘‘एसआईआर की घोषणा के बाद हिरासत में लिए जाने या निर्वासित किए जाने के डर से’’ वे अपने देश लौटने की कोशिश कर रहे थे।

एसआईआर के दौरान बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) मतदाताओं के विवरण की पुष्टि के लिए घर-घर जाकर संपर्क करते हैं।

भाषा खारी नरेश

नरेश