(तस्वीरों के साथ)
चंडीगढ़, 14 दिसंबर (भाषा) पंजाब में रविवार को जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव में 48 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इस दौरान विपक्षी दलों ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) पर चुनाव में खुलेआम धांधली करने का गंभीर आरोप लगाया है।
अधिकारियों ने बताया कि 22 जिला परिषदों और 153 पंचायत समितियों के लिए मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम चार बजे तक जारी रहा। मतों की गिनती 17 दिसंबर को होगी।
राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) ने एक बयान में कहा कि कहीं से भी जानमाल के नुकसान या बड़ी झड़प की कोई खबर नहीं मिली है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह उनकी ‘‘हार स्वीकारोक्ति’’ दर्शाता है। हालांकि, कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल ने राज्य निर्वाचन आयोग की आलोचना की और कहा कि वह निष्पक्ष चुनाव कराने में विफल रहा।
आयोग ने हिंसा, झड़पों और त्रुटियों की सूचना के बाद अमृतसर, बरनाला, मुक्तसर, गुरदासपुर और जालंधर के कुछ जोन में सोमवार को पुनः मतदान का आदेश दिया है।
कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने आरोप लगाया कि मुक्तसर जिले के बबानिया गांव में स्थानीय ‘आप’ विधायक के इशारे पर एक मतदान केंद्र पर कब्जा किया गया।
शिअद ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि फतेहगढ़ साहिब में ‘आप’ के एक उम्मीदवार ने मतदान शुरू होने से लगभग 10 घंटे पहले ही मतपत्रों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थीं।
इस बीच, तरन तारन और फिरोजपुर समेत कई स्थानों पर प्रतिद्वंद्वी दलों के कार्यकर्ताओं के बीच पथराव की घटनाएं हुईं। फिरोजपुर के बुक्कनखान वाला में हुई झड़प में एक भाजपा उम्मीदवार घायल हो गया।
वहीं, एक दुखद घटना में मोगा जिले में चुनाव ड्यूटी पर जा रहे एक सरकारी शिक्षक दंपति की कार नाले में गिरने से उनकी मृत्यु हो गई। मुख्यमंत्री मान ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है।
भाषा सुमित नेत्रपाल
नेत्रपाल