सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, 5 विदेशी आतंकवादी ढेर, तलाशी अभियान जारी
सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, 5 विदेशी आतंकवादी ढेर, तलाशी अभियान जारी! 5 foreign terrorists killed in Kupwara
कुपवाड़ा। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुई मुठभेड़ में पांच विदेशी आतंकवादी मारे गए हैं। इस बीच, इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कश्मीर विजय कुमार ने कहा, “मुठभेड़ में पांच विदेशी आतंकवादी मारे गए, तलाशी अभियान जारी है।” कश्मीर जोन पुलिस ने पहले ट्वीट किया था, “#कुपवाड़ा जिले के एलओसी के जुमागुंड क्षेत्र में कुपवाड़ा पुलिस के एक विशेष इनपुट पर #आतंकवादियों और सेना और पुलिस के संयुक्त दलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है।”
J-K encounter: 5 foreign terrorists killed in Kupwara, search operation on
Read @ANI Story | https://t.co/QKw8Y28gXD#JammuAndKashmir #Kupwara #Terrorists #Encounter pic.twitter.com/DwPl1yH3fu
— ANI Digital (@ani_digital) June 16, 2023

Facebook



