झरने के पास ऐसा काम कर रही थी मदरसे की चार छात्राएं, हो गई मौत, गए थी पिकनिक मनाने

हादसा उस उक्त हुआ जब वे झरने के पास खड़े होकर कुछ लोग सेल्फी ले रहे थे! Girls Drown in kitwad falls Accident

  •  
  • Publish Date - November 27, 2022 / 11:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

बेलगावी: Girls Drown in kitwad falls  कर्नाटक के बेलगावी से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। इस हादसे में मदरसे में पढ़ने वाली चार छात्राओं की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मदरसे के 40 छात्रा झरना घूमने गए थे इसी दौरान यह हादसा हुआ है। वहीं, एक छात्रा घायल हो गई, जिसे अस्पताल ले जाया गया है, लेकिन उसकी भ हालत नाजुक बताई जा रही है।

Read More: सहारा इंडिया के निवेश्कों को मिले लगभग 1 करोड़ रुपए, हजारों लोगों के चेहरे पर लौटी खुशी

Girls Drown in kitwad falls  मिली जानकारी के अनुसार ये घटना शनिवार दोपहर की है, जब मदरसे के कुल 40 छात्र शनिवार सुबह किटवाड़ झरना घूमने गए थे। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस उक्त हुआ जब वे झरने के पास खड़े होकर कुछ लोग सेल्फी ले रहे थे। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से 5 छात्र पानी में गिर गए। तट के पास खड़े लोगों सहित कोई भी तैरना नहीं जानता था, इसलिए लड़की को बचाया नहीं जा सका।

Read More: बारात देखने गई 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म, सुबह खेत में इस हालत में मिली

बताया गया कि ये सभी बेलागवी की रहने वाली थीं और कामत गली में स्थित एक मदरसे के छात्राएं थीं। इनकी पहचान उज्ज्वल नगर की आसिया मुजावर (17), अंगोल के कुदशिया हसन पटेल (20), बेलगावी के जाटपत कॉलोनी की रुखसार भिस्ती (20) और तस्मिया के रूप में हुई है।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक