जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे पांच आतंकियों को मार गिराया है। आतंकियों से जवानों ने हथियार भी जब्त किए हैं।माछिल सेक्टर में घुसपैठ का प्रयास दोपहर बाद हुआ। जहां गश्त कर रहे एक सैन्यदल ने घुसपैठियों को भारतीय इलाके में देख उन्हें ललकारा। इसपर घुसपैठियों ने फायरिंग करते हुए वापस गुलाम कश्मीर की तरफ भागना शुरू कर दिया। जवानों ने आसपास की सुरक्षा चौकियों को सूचित करते हुए घुसपैठियों का पीछा किया। घुसपैठियों ने फायरिंग जारी रखी। इसके बाद वहां मुठभेड़ शुरू हो गई।
आतंकियों की तरफ से करीब छह बजे गोलियों की बौछार बंद होने पर जवानों ने मुठभेड़ स्थल की तलाशी ली तो उन्हें वहां गोलियों से छलनी पांच आतंकियों के शव मिले। आतंकियों के पास से पांच एसाल्ट राइफलें, १६ मैगजीन, भारी मात्रा में कारतूस, दो वायर कटर, १२ हथगोले, मैट्रिक्स शीट, जीपीएस, तीन रेडियो सेट, दवाएं, खाने-पीने का सामान और कुछ अन्य युद्धक सामग्री भी मिली। मुठभेड़ के दौरान हुई हिंसक झड़पों में घायल तीन नागरिकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बच निकले दोनों आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने अभियान चला रखा है। दोनों आतंकियों के घायल होने का दावा किया जा रहा है।