सुशांत सिंह राजपूत के 5 रिश्तेदारों की सड़क हादसे में मौत, ट्रक से कार की भीषण टक्कर
5 relatives of Sushant Singh Rajput die in road accident, car collides with truck
Sushant Singh’s relative death news : पटना। बिहार के जुमई में सुबह-सुबह हुए एक बड़े सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मरने वाले छह लोगों में से पांच लोग दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के रिश्तेदार थे। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग पटना से एक दाह संस्कार में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे।
पढ़ें- सीएम बघेल के पिता नंदकुमार बघेल की तबीयत बिगड़ी, बालाजी अस्पताल में कराए गए भर्ती, हालत स्थिरॉ
इसी दौरान ट्रक और कार में भिडंत हो गई ओर छह लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।
पढ़ें- नहीं आएगी तीसरी लहर? 9 महीनों बाद सामने आए सबसे कम कोरोना के मामले
मिली जानकारी के मुताबिक, सुशांत के जिन पांच रिश्तेदारों की सड़क हादसे में मौत हुई है, उसमें हरियाणा में एडीजीपी ओपी सिंह के बहनोई, दो भांजे व दो अन्य रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।
पढ़ें- भारत के पहले समलैंगिक जज होंगे सौरभ कृपाल, काफी दिनों से नाम को लेकर था विवाद
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा सुबह छह बजे के करीब हलसी थाना क्षेत्र में सिकंदरा-शेखपुर मुख्य मार्ग पर स्थित पिपरा गांव के पास हादसा हुआ।
जुमई के खैरा प्रखंड के नौडीहा के कुछ लोग एक दाह संस्कार के लिए पटना गए हुए थे। वापसी के वक्त पिपरा गांव के पास उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई।

Facebook



