1 साल तक बिजली-पानी के बिल में 50 प्रतिशत की छूट, इस राज्य के उपराज्यपाल ने किया आर्थिक पैकेज का ऐलान

1 साल तक बिजली-पानी के बिल में 50 प्रतिशत की छूट, इस राज्य के उपराज्यपाल ने किया आर्थिक पैकेज का ऐलान

  •  
  • Publish Date - September 19, 2020 / 07:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

नई दिल्ली। कोरोना काल में लोगों की आर्थिक सहायता के लिए जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राज्य के लिए करोड़ों रुपए के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है। 1,350 करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा करते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि मुझे आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहे व्यवसाय समुदाय के लोगों के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।

Read More News: बस संचालकों ने की 60 फीसदी किराया बढ़ाने की मांग, परिवहन विभाग के अधिकारियों ने डिमांड को बताया गलत 

आगे कहा कि यह व्यवसाय समुदाय को सुविधा देने के लिए हमारे द्वारा किए गए आत्मनिर्भर भारत और अन्य उपायों के लाभों के अतिरिक्त है।’ आर्थिक पैकेज में बिजली और पानी के बिलों पर एक साल तक 50 प्रतिशत छूट का ऐलान किया है।

Read More News: जिला पंचायत अध्यक्ष की करोड़ों की संपत्ति कुर्क 

कहा कि सभी उधारकर्ताओं के मामले में मार्च 2021 तक स्टैंप ड्यूटी में छूट दी गई है। अच्छे मूल्य निर्धारण पुनर्भुगतान विकल्पों के साथ पर्यटन क्षेत्र में लोगों को वित्तीय सहायता के लिए जम्मू और कश्मीर बैंक द्वारा कस्टम हेल्थ-टूरिज्म योजना की स्थापना की जाएगी।’

Read More News:  बोपन्ना, शापोवालोव की जोड़ी इटालियन ओपन से बाहर 

इसके साथ ही ‘क्रेडिट कार्ड योजना के तहत, हमने हथकरघा और हस्तशिल्प उद्योग में काम करने वाले लोगों के लिए अधिकतम सीमा एक लाख से 2 लाख रुपये तक बढ़ाने का फैसला किया है।

Read More News: कर्मचारी भी हो रहे संक्रमित, मौत होने पर नहीं मिल रहा मुआवजा, सिंहेदव की अपील के बाद NHM कर्मचारी संघ का बयान