जम्मू में ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ दौड़ में बीएसएफ के 500 जवानों ने हिस्सा लिया

जम्मू में 'फिट इंडिया मूवमेंट' दौड़ में बीएसएफ के 500 जवानों ने हिस्सा लिया

  •  
  • Publish Date - September 14, 2020 / 11:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

जम्मू, 14 सितंबर (भाषा) जम्मू में बीएसएफ के सीमावर्ती मुख्यालय में आयोजित ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ दौड़ में सोमवार को करीब 500 सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने हिस्सा लिया। यह अभियान जवानों के बीच अच्छे स्वास्थ्य को लेकर जागरुकता पैदा करने के लिए चलाया गया।

बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि आज सुबह जम्मू फ्रंटियर के पुलिस महानिरीक्षक एन एस जामवाल ने हरगोबिंद भटनागर स्टेडियम से पांच किलोमीटर की दौड़ को हरी झंडी दिखाई।

उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों ने आयोजन के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन किया।

जामवाल ने इस अवसर पर सैनिकों को अपने संबोधन में व्यायाम के महत्व पर जोर दिया और लोगों से अपने परिवार के सदस्यों और समाज को ‘फिट इंडिया अभियान’ का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित करने का आग्रह किया।

भाषा शुभांशि दिलीप

दिलीप