केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 51,887 नए मामले

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 51,887 नए मामले

  •  
  • Publish Date - February 1, 2022 / 08:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

तिरुवनंतपुरम, एक फरवरी (भाषा) केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 51,887 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 60,77,556 हो गए। इससे एक दिन पहले राज्य में संक्रमण के 42,154 मामले सामने आए थे।

राज्य सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि मंगलवार को कोविड से 1,205 मौत दर्ज की गई। इनमें से 24 मौत पिछले 24 घंटे में हुई और 118 मौत पिछले कुछ दिन में हुई थी, जिन्हें दस्तावेज प्राप्त होने में हुई देर के कारण दर्ज नहीं किया गया था। इसके अलावा 1,063 मौत को केंद्र के नए दिशा निर्देशों और उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के आधार पर प्राप्त अपील के बाद कोविड से हुई मौत दर्ज किया गया।

राज्य में अब तक महामारी से 55,600 मरीजों की मौत हो चुकी है। विज्ञप्ति के अनुसार, केरल में अभी कोविड-19 के 3,67,847 मरीज उपचाराधीन हैं।

भाषा यश दिलीप

दिलीप