तेज बारिश ने दिखाया रौद्र रूप, काल के गाल में समाए 6 बच्चे, नहाने गए थे तालाब
Accident news : गुरुग्राम । बारिश थमने को है, लेकिन बरसात के जाते-जाते बारिश कहर दिखाना शुरू कर दी है। कहीं अधिक बारिश से बाढ़ आ गया है....
3 girl died due to drowning in the pond of girls who went to graze cattle
Accident news : गुरुग्राम । बारिश थमने को है, लेकिन बरसात के जाते-जाते बारिश कहर दिखाना शुरू कर दी है। कहीं अधिक बारिश से बाढ़ आ गया है, तो कहीं पर कम बारिश से सूखे की हालात हैं। वहीं गुरुग्राम में तेज बारिश के बीच रविवार को बड़ा हादसा देखने को मिला। यहां सेक्टर-111 में बरसाती तालाब में नहाने गए 6 बच्चों की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। जिसके बाद सभी बच्चों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है। मृतक सभी बच्चे पास की कालोनी शंकर विहार के रहने वाले थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस संबंध में डीसी नितिन यादव ने बताया कि सभी बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मृतकों के नाम देवा, पीयूष, अजीत, दुर्गेश, राहुल नाम बताए गए हैं। सभी बच्चे 8 से 11 साल तक की उम्र के हैं और शंकर विहार के रहने वाले हैं। दोपहर 3 बजे के करीब इस बरसाती तालाब में वह नहाने पहुंचे थे। एक बच्चे ने बाकी बच्चों के घर डूबने की ख़बर दी थी। जिसके बाद मृतक बच्चों के परिजन पहुंचे और पुलिस को सूचना दी थी।
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में शनिवार दोपहर से लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते नोएडा, दिल्ली समेत कई शहरों में जलभराव जैसी स्थिति भी पैदा हो गई है। वहीं इस बारिश से किसानों की फसल को भी काफी नुकसान हुआ है।

Facebook



