कई रोगों से जूझ रहे लोगों के आंकड़े तैयार करने के लिये 7.5 लाख परिवारों का सर्वेक्षण किया गया

कई रोगों से जूझ रहे लोगों के आंकड़े तैयार करने के लिये 7.5 लाख परिवारों का सर्वेक्षण किया गया

  •  
  • Publish Date - November 27, 2020 / 12:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

कोलकाता, 27 नवंबर (भाषा) कोलकाता नगर निगम (केएमसी) ने कोविड-19 से निपटने में पश्चिम बंगाल सरकार की सहायता करने के लिये अपने इलाकों में रहने वाले 7.5 लाख से अधिक परिवारों का सर्वे कर एक से अधिक रोगों से जूझ रहे लोगों की सूची तैयार की है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने शुक्रवार को यहां कहा कि 7 से 30 सितंबर के बीच केएमसी के 144 वार्डों से प्रत्येक वार्ड में किये गए इस सर्वेक्षण के आंकड़े कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम की तैयारियों के दौरान भी मददगार साबित होंगे।

एक अधिकारी ने कहा, ”इस फेहरिस्त से उन लोगों की सूची तैयार करने में मदद मिलेगी, जिन्हें कोविड-19 टीकाकरण में प्राथमिकता दी जानी चाहिये।”

यह सर्वे मीडिया कर्मियों के एक संगठन, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, नगर निकाय सदस्यों और उन लोगों द्वारा किए गए अध्ययन का हिस्सा है, जो संक्रमण से उबर चुके हैं।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सर्वेक्षण से पता चला है कि राज्य में कई कोविड-19 रोगियों की मौत दूसरी बीमारियों के चलते हुई।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा