अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 77 नए मामले, एक और मरीज की मौत

अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 77 नए मामले, एक और मरीज की मौत

  •  
  • Publish Date - November 5, 2020 / 06:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

ईटानगर, पांच नवंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में 77 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 15,160 हो गई।

एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 से एक और मरीज की मौत हो गई।

राज्य में इस महामारी से अब तक 43 लोगों की जान जा चुकी है।

राज्य निगरानी अधिकारी डॉ एल जाम्पा ने कहा कि राजधानी परिसर क्षेत्र से सर्वाधिक 21 मामले सामने आए हैं।

इसके अलावा अपर सुबनसिरी से आठ और अपर सियांग से सात मामले सामने आए।

अरुणाचल प्रदेश में अभी 1,645 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 13,472 मरीज ठीक हो चुके हैं।

डॉ जाम्पा ने कहा कि राज्य में अब तक 3,25,823 नमूनों की जांच हो चुकी है जिनमें से 1,971 नमूनों की जांच बुधवार को हुई।

भाषा यश शोभना

शोभना