अहमदाबाद: Gujarat Vidhan sabha Chunav गुजरात में एक दिसंबर को विधानसभा की 89 सीट पर होने वाले चुनाव में नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब इन सीट पर 70 महिलाओं समेत कुल 788 उम्मीदवार मैदान में हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
788 candidates in fray गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन 788 उम्मीदवारों में विभिन्न दलों के 39 उम्मीदवार, जबकि 339 निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं।
राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने सभी 89 सीट पर, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) ने 88, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 57 और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन ने छह सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं।
Read More: इस वजह से सुष्मिता सेन ने नहीं रचाई शादी, वजह जानकर खुद को रोक नहीं पाएंगे…
इन 89 सीट पर कुल 1,365 उम्मीवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। पंद्रह नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच के बाद इनकी संख्या घटकर 999 रह गई। नामांकन पत्र वापसी की अंतिम तिथि 17 नवंबर को यह और घटकर 788 पर आ गई।
निर्वाचन आयोग को उन 93 सीट के लिए 1,515 नामांकन पत्र मिले हैं, जिनपर पांच दिसंबर को दूसरे और अंतिम चरण में मतदान होगा। दूसरे चरण के लिए नाम वापसी की अंतिम तारीख 21 नवंबर है। गुजरात विधानसभा में 182 सीट है।