दिवाली पर बोनस के तौर पर मिलेगी 78 दिन की सैलरी, रेलवे कर्मचारियों के लिए सरकार ने खोला पिटारा

दिवाली पर बोनस के तौर पर मिलेगी 78 दिन की सैलरी! 7th Pay Commission: Railway Employees will Get 78 day Salary as Bonus in Diwali

  •  
  • Publish Date - October 9, 2021 / 04:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

नई दिल्ली: 7th Pay Commission: केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिवाली की सौगात देने का ऐलान कर दिया है। सरकार ने रेलवे कर्मचारियों को दिवाली पर बोनस देने का ऐलान किया है। सरकार की ओर से जारी निर्देश के अनुसार कर्मचारियों को सरकार 78 दिन की सैलरी बोनस के तौर पर भुगतान करेगी। बताया जा रहा है कि सरकार ने यह फैसला बीते बुधवार को हुए कैबिनेट की बैठक में लिया है।

Read More: हैक नहीं हो पाएगा अब WhatsApp! वॉट्सएप चैट होगी और सेफ, ऐप पर मिलेगा यह फीचर.. जानिए

बोनस का ऐलान करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि “केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए पात्र नॉन-गैजेटेड रेलवे कर्मचारियों (RPF/RPSF कर्मचारियों को छोड़कर) को 78 दिनों के वेतन के बराबर उत्पादकता से जुड़े बोनस (Productivity Linked Bonus) को मंजूरी दी। इस फैसले से लगभग 11.56 लाख अराजपत्रित रेल कर्मचारियों को लाभ होने की संभावना है।”

Read More: क्लर्क के पद पर निकली 7000 से अधिक पदों पर भर्ती, 27 अक्टूबर तक कर सकेंगे आवेदन

रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों के इस बोनस से सरकार पर लगभग 1984.73 करोड़ रुपए का भार आने का अनुमान है। एलिजिबल रेलवे कर्मचारियों को पीएलबी भुगतान के लिए निर्धारित वेतन केलकुलेशन की सीमा 7000 रुपए प्रतिमाह है। इसके लिए 78 दिनों के बोनस की अधिकतम सीमा 17,951 रुपए हैं।

Read More: Best Business Plan: नौकरी से हो चुके बोर..तो शुरू करें ये बिजनेस; लाखों में होगी इनकम