7th Pay Commission: नए साल से पहले मिली खुशखबरी, सीएम ने महंगाई भत्ते में 4% वृद्धि का किया ऐलान
West Bengal Employees DA Hike 2024 नए साल से पहले लाखों कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, डीए में 4% वृद्धि, सीएम ने किया ऐलान
West Bengal Employees DA Hike 2024
West Bengal Employees DA Hike 2024: साल 2023 को अब चंद ही दिन बचे हुए है। नया साल 2024 आने वाला है। नए साल कर्मचारियों के लिए खुशखबरी लेकर आ रहा है। राज्य सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया है। सीएम ने घोषणआ करते हुए कहा कि नए साल से पहले 4 प्रतिशत भत्ते का लाभ दिया जाएगा। इसका लाभ पश्चिम बंगाल के सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा इसकी जानकारी सीएम ममता बनर्जी ने गुरूवार को दी।
4 फीसदी बढ़ेगा डीए
West Bengal Employees DA Hike 2024: मैं घोषणा करती हूं कि राज्य सरकार के सभी 14 लाख कर्मचारियों, सभी स्कूलों, कॉलेजों तथा विश्वविद्यालयों के शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों, सभी सरकारी उपक्रमों के कर्मियों और पेंशनभोगियों को एक जनवरी, 2024 से चार प्रतिशत डीए की एक और किस्त मिलेगी ।
राज्य सरकार पर इतना बढ़ेगा अतिरिक्त खर्च
West Bengal Employees DA Hike 2024: डीए की बढ़ोतरी के लिए राज्य सरकार को 2,400 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च वहन करना होगा।हमारे लिए डीए अनिवार्य नहीं, बल्कि वैकल्पिक है। कर्मचारियों की भलाई को ध्यान में रखते हुए, हम डीए में 4% की बढ़ोतरी कर रहे हैं। सीएम बनर्जी ने ये घोषणा पार्क स्ट्रीट इलाके में ‘कोलकाता क्रिसमस कार्निवल 2023’ के उद्घाटन में शामिल होने पहुंची थी वहां की।
10 फीसदी हुआ महंगाई भत्ता
West Bengal Employees DA Hike 2024: इस 4 फीसदी वृद्धि के बाद राज्य कर्मचारियों का डीए 10 फीसदी हो गया है, जो केन्द्रीय कर्मचारियों से 36 फीसदी कम है ,क्योंकि केंद्र सरकार के कर्मचारियों को वर्तमान में 46 फीसदी डीए मिलता है, यह दरें कई राज्यों में भी लागू है।
ये भी पढ़ें- Congress Protest: “कांग्रेस न कभी झुकी है और न कभी झुकेगी” जानें किसने कही ये बात

Facebook



