83,883 नए कोरोना पॉजिटिव के साथ देश में संक्रमितों की संख्या 38 लाख के पार, 1043 ने तोड़ा दम

83,883 नए कोरोना पॉजिटिव के साथ देश में संक्रमितों की संख्या 38 लाख के पार, 1043 ने तोड़ा दम

  •  
  • Publish Date - September 3, 2020 / 04:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस बेकाबू हो गया है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 83,883 नए मामले समाने आए और 1,043 मौतें हुईं।

पढ़ें- पीएम मोदी आज USISPF के सम्मेलन को संबोधित करेंगे, भारत-अमेरिकी संबंधों पर होग…

पढ़ें- मांझी ने हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के राजग में शामिल होने .

देश में कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 38,53,407 है जिसमें 8,15,538 सक्रिय मामले, 29,70,493 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 67,376 मौतें शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।

पढ़ें- ISIS से संबंध रखने वाले पांच लोगों के खिलाफ चार्ज शीट दायर, एनआईए न.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(ICMR) के मुताबिक (2 सितंबर) तक कोरोना वायरस के कुल 4,55,09,380 टेस्ट किए गए, जिनमें से 11,72,179 टेस्ट सिर्फ बुधवार को किए गए।