हैदराबाद, 28 दिसंबर (भाषा) तेलंगाना के आईटी और उद्योग मंत्री डी श्रीधर बाबू ने रविवार को कहा कि 85वीं अखिल भारतीय औद्योगिक प्रदर्शनी ‘नुमाइश’ अगले साल एक जनवरी से 15 फरवरी तक आयोजित की जाएगी।
प्रदर्शनी सोसायटी के अध्यक्ष और सूचना प्रौद्योगिकी एवं उद्योग मंत्री श्रीधर बाबू ने संवाददाताओं को बताया कि तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क एक जनवरी को 45 दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।
सड़क एवं भवन निर्माण मंत्री कोमाटी रेड्डी वेंकट रेड्डी उद्घाटन समारोह के सम्मानित अतिथि होंगे।
स्थानीय प्रतिभागियों के साथ देश भर से लगभग 1,050 निर्माता और कारीगर प्रदर्शनी में अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे।
इसके अलावा, विभिन्न सरकारी विभाग निजी प्रदर्शकों के साथ स्टॉल लगाएंगे।
प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों की पेशकश करने वाले 20 खाद्य स्टॉल भी होंगे।
उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी सोसाइटी ने इस साल के ‘नुमाइश’ के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं।
भाषा तान्या संतोष
संतोष