केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 8989 नये मामले सामने आये, 178 की मौत

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 8989 नये मामले सामने आये, 178 की मौत

  •  
  • Publish Date - February 14, 2022 / 08:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

तिरूवनंतपुरम, 14 फरवरी (भाषा) केरल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,989 नये मामले सामने आये जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 64,16,372 हो गयी है । स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी ।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि केरल में कोरोना संक्रमण से 178 लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या 62,377 पर पहुंच गयी है ।

बयान में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में 24,757 और लोग ठीक हुये हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 62,08,837 हो गयी है ।

इसमें कहा गया है कि राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या कम होकर 1,44,384 पर पहुंच गयी है ।

भाषा रंजन रंजन उमा

उमा