Gujarat News/ Image Credit: ANI X Handle
अहमदाबाद: Gujarat News: गुजरात के बोटाद में एक भीषण हादसा हुआ हैं। यहां भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में एक कार नदी में बह गई। हादसे के समय कार में 9 लोग सवार थे। कार के नदी में बहने की खबर मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंचा और बहाव कार्य शुरू किया। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 को बचा लिया गया। NDRF की टीम अन्य लापता लोगों की तलाश कर रही है।
Gujarat News: स्थानीय पुलिस और प्रशासन की तरफ से इस हादसे की जानकारी देते हुए बताया गया कि, कार में सवार लोग करीयानी गांव के पास नदी पार करने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान अचानक पानी का स्तर बढ़ने से कार बह गई। घटना के बाद से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है और बचाव कार्य जारी है।
#WATCH | Gujarat | A team of National Disaster Response Force has arrived in Botad to search for missing persons after a car with nine people was washed away in a river near Kariyani village yesterday pic.twitter.com/hAUhliFV9V
— ANI (@ANI) June 18, 2025
Gujarat News: NDRF के इंस्पेक्टर विनय कुमार भाटी ने इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, कार जिसमें 9 लोग सवार थे, बह गई थी। इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई, 2 को बचा लिया गया और शेष लापता व्यक्तियों की तलाश आज की जाएगी।