Gujarat News: कार समेत नदी में बहे 9 लोग, 4 की हुई मौत, NDRF ने शुरू किया बचाव कार्य

Gujarat News: गुजरात के बोटाद में एक भीषण हादसा हुआ हैं। यहां भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में एक कार नदी में बह गई।

  •  
  • Publish Date - June 18, 2025 / 11:52 AM IST,
    Updated On - June 18, 2025 / 12:12 PM IST

Gujarat News/ Image Credit: ANI X Handle

अहमदाबाद: Gujarat News: गुजरात के बोटाद में एक भीषण हादसा हुआ हैं। यहां भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में एक कार नदी में बह गई। हादसे के समय कार में 9 लोग सवार थे। कार के नदी में बहने की खबर मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंचा और बहाव कार्य शुरू किया। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 को बचा लिया गया। NDRF की टीम अन्य लापता लोगों की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें: Daru Party Ka Viral Video: वर्दी में आराम फरमाते हुए वन विभाग के कर्मचारियों ने छलकाए जाम, वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप 

कार समेत बहे 9 लोग

Gujarat News: स्थानीय पुलिस और प्रशासन की तरफ से इस हादसे की जानकारी देते हुए बताया गया कि, कार में सवार लोग करीयानी गांव के पास नदी पार करने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान अचानक पानी का स्तर बढ़ने से कार बह गई। घटना के बाद से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है और बचाव कार्य जारी है।

यह भी पढ़ें: MP Weather Update: प्रदेश में अगले 24 घंटे मे होगी मानसून की एंट्री, आंधी-बारिश के 4 सिस्टम एक्टिव होने से जमकर बरसेंगे बदरा 

लापता लोगों की तलाश जारी

Gujarat News: NDRF के इंस्पेक्टर विनय कुमार भाटी ने इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, कार जिसमें 9 लोग सवार थे, बह गई थी। इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई, 2 को बचा लिया गया और शेष लापता व्यक्तियों की तलाश आज की जाएगी।