छत्तीसगढ़ के इस थाने में फूटा कोरोना बम, टीआई समेत 9 पुलिसकर्मी मिले संक्रमित, मचा हड़कंप

इस थाने में फूटा कोरोना बम, टीआई समेत 9 पुलिसकर्मी मिले संक्रमित : 9 policemen found corona infected in Chhattisgarh's Shakti police

  •  
  • Publish Date - January 11, 2022 / 04:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

जांजगीर-चांपाः  policemen found corona infected in Chhattisgarh जिले के सक्ती थाना प्रभारी समेत SI और 9 पुलिसकर्मी की कोरोना संक्रमित हो गए। सभी पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में होम आइसोलेशन में रखा गया है। साथ ही कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है। कोरोना की तीसरी लहर में कई डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी कोरोना की जद में आ रहे हैं। रविवार को जिले में 190 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी। जिसमें एक मरीज की मौत भी हुई थी। जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। इससे पहले सक्ती SDOP के साथ ही मुलमुला थाना स्टाप भी कोरोना संक्रमित हो चुके है।

Read more : बल्लेबाज को आउट करने के बाद तेज गेंदबाज ने किया ‘अभद्र भाषा’ का इस्तेमाल, मैच फीस का 15% जुर्माना, 24 माह में तीसरा उल्लंघन 

policemen found corona infected in Chhattisgarh बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। अलग अलग जिलों से बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिल रहे है। सोमवार को प्रदेश में 4120 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 358 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 4 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। 4120 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 19,222 हो गई है। प्रदेश की पॉजिटिव दर 7.75 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

Read more :  SA के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुए कोरोना से संक्रमित 

वहीं देश के बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 1.68लाख (1,68,063) नए मामले सामने आए हैं और 277 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि सोमवार को 1.79 लाख मामले सामने आए थे और 146 लोगों की मौत हुई थी। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि देश में सक्रिय मरीजों की संख्या आठ लाख (8,21,446) को पार कर गई है।