Air Strike Alert In Chandigarh/ Image Credit: @DrSJaishankar X Handle
नई दिल्ली: Operation Sindoor: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज हुई सर्वदलीय बैठक में सभी दलों को ऑपरेशन सिंदूर का ब्योरा दिया। ऑपरेशन सिंदूर में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हमला किया गया, जिसमें करीब 100 आतंकवादी मारे गए। बैठक के बाद कहा गया कि, अगर पाकिस्तान हमला करता है और भारत सरकार और सेना पीछे नहीं हटेगी।
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने अपने बयान में आगे कहा कि, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक ली क्योंकि, विषय गंभीर थी और इसमें सभी का साथ मिला। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष के नेताओं को सरकार के मंसूबों के बारे में बताया। विपक्ष ने कहा है कि हम सरकार के साथ हैं. यह ऑपरेशन अभी जारी है इसलिए विस्तृत ब्योरा नहीं दे सकते।
Operation Sindoor: बता दें कि, ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया। इस हमले में सभी 9 आतंकी ठिकाने तबाह हो गए और 100 आतंकवादी भी मारे गए। इतना ही नहीं अब खबर आ रही है कि, पाकिस्तान के 12 और आतंकी ठिकानों की लिस्ट तैयार कर ली गई है। भारत की तरफ से पीओके से लेकर पाकिस्तान के अंदर तक आतंक की जड़ों को खत्म करने का ऑपरेशन चल रहा है।
पाकिस्तान ऑपरेशन सिंदूर की दहशत से उबर ही पाया है कि, लाहौर में आज गुरूवार सुबह एक के बाद कई धमाके हुए। अचानक हुए धमाकों से अफरा-तफरी मच गई। इन्ही सब के बीच पाकिस्तान को डर सता रहा है कि, भारत की तरफ से और कोई ऑपरेशन न कर दिया जाए। पाकिस्तान में मौजूद 12 और आतंकी कैंपों को भारत की तरफ से टारगेट किया जा सकता है। भारत ने साफ कर दिया है कि आतंकवाद की बची-खुची जमीन को भी खत्म किया जाएगा. इसके लिए भारत की तैयारी पूरी है। भारत के सीमावर्ती इलाकों में एयर डिफेंस सिस्टम अलर्ट पर है। पाकिस्तान की बौखलाहट और एलओसी पर उसकी फायरिंग को देखते सेना ने कश्मीर के 10 जिलों में कंट्रोल सेंटर बनाए हैं।
Operation Sindoor: आपको बता दें कि, भारतीय सेना ने 6-7 मई की दरम्यानी रात ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी। भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके के जिन नौ आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी। जिन आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया था उनमे बहावलपुर, मुरीदके, गुलपुर, भिंबर, चाक अमरू, बाग, कोटली, सियालकोट और मुजफ्फराबाद है। बहावलपुर में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के हेडक्वार्टर और मुदिरके में लश्कर-ए-तैयबा के हेडक्वार्टर को निशाना बनाया गया।
#WATCH दिल्ली: सर्वदलीय बैठक के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “आज सर्वदलीय बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बहुत अच्छी से हुई है। गंभीर विषय था इसलिए सभी नेताओं ने गंभीरता से अपने बात को रखा है। सबसे पहले रक्षा मंत्री ने सभी नेताओं को ऑपरेशन… pic.twitter.com/IrdwEvJGul
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2025