Lance Naik Dinesh Kumar Martyred: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की खुशी के बीच पसरा मातम, पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हुआ हरियाणा का लाल

Lance Naik Dinesh Kumar Martyred: 'ऑपरेशन सिंदूर' की खुशी के बीच पसरा मातम, पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हुआ हरियाणा का लाल

  •  
  • Publish Date - May 8, 2025 / 02:03 PM IST,
    Updated On - May 8, 2025 / 02:03 PM IST

Naik Dinesh Kumar Martyred/ Image Credit: @NayabSainiBJP/instagram

HIGHLIGHTS
  • पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हुआ हरियाणा का दिनेश कुमार
  • दिनेश कुमार शर्मा की शहादत पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जताया दुख

Lance Naik Dinesh Kumar Martyred: नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के तहत एयर स्ट्राइक के बाद बुधवार को पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी शुरू हुई, जिसमें एक जवान शहीद हो गया, तो वहीं चार जवान घायल भी बताए जा रहे हैं। भारतीय सेना ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और भारतीय सेना के सभी रैंक के अधिकारी लांस नायक दिनेश कुमार के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं, जिन्होंने 7 मई को नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन के दौरान अपनी जान गंवा दी। जवान का पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंच गया है। अब सेना के वाहन से दोपहर करीब 2 बजे तक पलवल पहुंचेगा। यहां राजकीय सम्मान के साथ लांस नायक दिनेश (32) का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Read More: Rajnath Singh Statement on Operation Sindoor: “जारी है ऑपरेशन सिंदूर, अब तक 100 आतंकी ढेर” रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान

Read More: Medical Officers Leave Cancelled: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच मेडिकल अधिकारियों की सभी छुट्टियां रद्द, 24 घंटे इमरजेंसी ड्यूटी का अलर्ट जारी 

पुंछ राजौरी बॉर्डर पर तैनात थे दिनेश 

देश की रक्षा में अपने प्राण की आहुति देने वाले शहीद दिनेश जम्मू कश्मीर के पुंछ राजौरी बॉर्डर पर तैनात थे। दिनेश पांच भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके दो सगे भाइयों के अलावा तीन चचेरे भाई भी सेना में देश की सेवा कर रहे हैं। शहीद के पिता दयाचंद ने कहा कि, उन्हें अपने बेटे पर गर्व है। उसने देश की रक्षा में अपनी प्राणों की आहुति दी है। उन्होंने कहा कि उनके अभी दो बेटों के अलावा शहीद दिनेश का पांच वर्षीय बेटा दर्शन व सात वर्षीय बेटी काव्या भी हैं। उन्हें भी वह देश की सेवा में भेजेंगे। उन्होंने कहा कि दिनेश का छोटा भाई कपिल जम्मू कश्मीर व हरदत्त भोपाल में तैनात हैं।

Read More: Blast in Pakistan Latest News: लाहौर, करांची ही नहीं इन 9 शहरों में हुए धमाके, दहशत में लोग, पाकिस्तानी सेना ने भारत पर लगाया आरोप

दिनेश की शहादत पर सीएम सैनी समते कई दिग्गजों ने जताया दुख

हरियाणा के रहने वाले जवान दिनेश कुमार शर्मा की शहादत पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समेत कई नेताओं ने शोक जताया है। सीएम सैनी ने कहा कि, शहीद दिनेश कुमार शहादत पर पूरे देश को गर्व है। मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने एक्स हैंडल पर लिखा, “ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज सुबह जम्मू के पुंछ में पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी का डटकर सामना करते हुए माँ भारती के वीर सपूत, हरियाणा के पलवल के बेटे, जवान दिनेश कुमार शर्मा जी ने अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया। आपकी शहादत पर प्रत्येक देशवासी को गर्व है। यह देश आपके त्याग को कभी भुला नहीं पाएगा। इस शहादत को मेरा नमन..।

 

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने क्या कहा?

अमरजीत भगत ने कहा कि, इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान की हिमाकत पर उसके दो टुकड़े कर दिए थे। आज फिर से समय है, पाकिस्तान के टुकड़े किए जाए।

पाकिस्तानी गोलीबारी में कहां का जवान शहीद हुआ है?

पुंछ में पाकिस्तान से की गई फायरिंग में हरियाणा के रहने वाले जवान दिनेश कुमार शर्मा शहीद हो गए।

क्या यह हमला ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ा है?

हाँ, यह हमला भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी प्रतिक्रिया के रूप में देखा जा रहा है।