अहमदाबाद, 17 जनवरी (भाषा) अहमदाबाद में पुलिस ने एक आभूषण की दुकान में सेंधमारी कर 1.75 लाख रुपये के आभूषण चुराने के आरोप में 19 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी अश्विन खडिया के पास से चोरी का माल भी बरामद किया गया।
आरोप है कि खडिया ने आठ जनवरी की रात को उच्च सुरक्षा वाले शटर को छोड़कर, ईंट की दीवार तोड़ी और चोरी को अंजाम दिया।
अपराध शाखा के अधिकारियों को संदेह था कि इस अपराध में निर्माण कार्य से जुड़े किसी व्यक्ति का हाथ है, क्योंकि इसमें बहुत अधिक श्रम की आवश्यकता होती है।
पुलिस ने रामोल नहर और जमफलवाड़ी क्षेत्र के पास स्थित श्रमिक बस्तियों पर ध्यान केंद्रित किया और हटकेश्वर-रामोल कॉरिडोर में लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की भी जांच की।
अपराध शाखा ने संदिग्ध की डिजिटल गतिविधियों का भी पता लगाया और आशंका जताई कि वह आभूषणों को कहीं और ले जाने की कोशिश करेगा।
अधिकारी ने बताया कि जामफलवाड़ी के शक्तिमाता मंदिर के पास जाल बिछाया गया और शुक्रवार को खडिया को गिरफ्तार कर लिया गया।
भाषा तान्या माधव
माधव