MCD Encroachment Drive. image source: PTI
नईदिल्ली: MCD encroachment drive, आज देश की राजधानी दिल्ली में हुए सबसे बड़े बवाल पर…जिसकी दिनभर चर्चा रही…दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में बीती रात अतिक्रमण हटाने को लेकर हालात तनावपूर्ण हो गए…रामलीला मैदान के पास मस्जिद और कब्रिस्तान से सटी जमीन पर MCD की कार्रवाई के दौरान भीड़ ने पथराव कर दिया…इलाके में इस मुद्दे पर कई गंभीर सवाल हैं देंखें…।
दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर MCD ने 6 जनवरी की देर रात करीब एक बजे तुर्कमान गेट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की..करीब 17 बुलडोजर लगाए गए और बारात घर, डायग्नोस्टिक सेंटर, दुकानों सहित कई अवैध ढांचों को ढहाया गया..कार्रवाई के दौरान इलाके में तनाव फैल गया..भीड़ ने बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की और पुलिस और MCD कर्मचारियों पर पथराव किया.. हालात बिगड़ते देख पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और भीड़ को खदेड़ा..पथराव में 4 से 5 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, हालांकि सभी को मामूली चोटें आई हैं..मामले में पुुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया..
रामलीला मैदान के पास करीब 38,940 वर्ग फुट अतिक्रमण
कार्रवाई की जड़ें हाईकोर्ट के आदेश से जुड़ी
कोर्ट ने अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिए
सड़क, फुटपाथ, पार्किंग, बारात घर और एक निजी क्लिनिक शामिल
मस्जिद प्रबंधन समिति ने कोर्ट ने लगाई याचिका
6 जनवरी को हाईकोर्ट ने सभी पक्षों से चार हफ्ते में जवाब मांगा
अगली सुनवाई 22 अप्रैल को होगी
mcd encroachment drive latest, MCD की कार्रवाई पर राजनीतिक बयानबाजी सामने आई.. कांग्रेस ने इसे नफरत फैलाने की राजनीति बताया..वहीं, भाजपा ने पूरी कार्रवाई कानून के अनुसार किए जाने का दावा किया..
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद: “अतिक्रमण के नाम पर कितनी मस्जिदें गिराई जाएंगी? यह नफरत फैलाने की राजनीति है।”
AAP विधायक गोपाल राय: “पूरे दिल्ली में लोगों को बेघर किया जा रहा है। सरकार को तोड़फोड़ नहीं, पुनर्वास पर काम करना चाहिए।”
भाजपा विधायक करनैल सिंह: “कानून अपना काम कर रहा है और पूरी कार्रवाई कानून के अनुसार है।”
तुर्कमान गेट की ये कार्रवाई अब सिर्फ अतिक्रमण हटाने का मामला नहीं रहा..एक तरफ हाईकोर्ट के आदेश, दूसरी तरफ धार्मिक स्थल और कब्रिस्तान से जुड़ी संवेदनशीलता, और तीसरी ओर सियासी बयानबाजी..इन सबके बीच निगाहें अब हाईकोर्ट की अगली सुनवाई पर टिकी हैं..