Ravishankar Prasad Residence Fire || Image- ANI News File
नई दिल्ली: आज बुधवार सुबह नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि शंकर प्रसाद के आवास पर आग लग गई। सूचना के बाद दिल्ली दमकल विभाग के अनुसार, तीन दमकल गाड़ियां और दिल्ली की फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंचीं, जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया। (Ravishankar Prasad Residence Fire) किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है और आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद के घर में आग लगी। फायर टेंडर मौके पर मौजूद हैं।
सब, फायर ऑफिसर सुरेश एम ने बताया, “हमें आग लगने की सूचना मिली थी। हमने आग बुझा दी है। आग कमरे में लगी थी। आग के कारण का पता नहीं चला है। टीमें जांच कर रही है। किसी प्रकार का कोई नुकसान… pic.twitter.com/9ZrU37RVOS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2026
बता दें कि, पिछले सप्ताह, राष्ट्रीय राजधानी में कपासहेरा राजोकरी सीमा के पास एक प्लास्टिक और पॉलीथीन के गोदाम में भीषण आग लग गई थी, जिससे आसपास के झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाके भी प्रभावित हुए। दमकल विभाग को घटना की सूचना सुबह करीब 4:30 बजे मिली और उसने तुरंत घटनास्थल पर टीमें भेजीं गई थी।
अफसरों के अनुसार, आग बुझाने के काम में 24 दमकल गाड़ियां लगी हुई थीं।
STORY | Plastic heap catches fire in Delhi’s Kapashera
A fire broke out in a heap of plastics in southwest Delhi’s Kapashera early Thursday, prompting authorities to rush 24 fire tenders to the spot, the Delhi Fire Services said. A call reporting the fire was received at 4.11… pic.twitter.com/ZaU7WTI5aM
— Press Trust of India (@PTI_News) January 8, 2026
बता दें कि, इस घटना से पहले कल प्रयागराज में आयोजित किए जा रहे माघ मेला में एक शिविर में ‘शार्ट सर्किट’ के कारण आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। (Ravishankar Prasad Residence Fire) उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए दमकलकर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
माघ मेला के सेक्टर पांच स्थित दमकल केंद्र के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार शाम मेला क्षेत्र अंतर्गत थाना झूंसी, सेक्टर पांच में श्री राम नाम एवं मानव प्रचार संघ के परिसर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त होते ही घटनास्थल के निकट ड्यूटी पर तैनात दो-पहिया दमकल वाहन तत्काल मौके पर पहुंचा और इसके बाद महज दो मिनट में दमकल की कुल छह गाड़ियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने का कार्य शुरू किया। (Ravishankar Prasad Residence Fire) अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। इस घटना में दो तंबू जलने की सूचना है और किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।
Prayagraj, Uttar Pradesh: A fire broke out at the Narayan Shukla Dham camp in Sector 5 of the ongoing Magh Mela this evening. Police Commissioner and Prayagraj Commissioner visited the spot to assess the situation. The fire was quickly controlled by the fire department. pic.twitter.com/Sly9E3rbX0
— IANS (@ians_india) January 13, 2026