नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) उत्तर पूर्वी दिल्ली के गौतमपुरी इलाके में शुक्रवार को एक दुकान में आग लग गई, जिसके बाद अधिकारियों को मौके पर पांच दमकल गाड़ियां भेजनी पड़ीं। दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग ने बताया कि अपराह्न 2.22 बजे एक दुकान में आग लगने की सूचना मिली। विभाग के अनुसार, अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
अधिकारी ने बताया, ‘हमने पांच दमकल गाड़ियां दुकान पर भेजीं और अपराह्न 3.20 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।’
भाषा प्रचेता दिलीप
दिलीप