‘आम आदमी पार्टी का एक नेता महिलाओं को चुनाव में टिकट दिलाने के बहाने उनका ‘‘यौन शोषण’’ कर रहा’ कांग्रेस नेता का बड़ा बयान…

गुजरात: कांग्रेस ने आप नेता पर चुनाव में टिकट देने के बहाने महिलाओं का शोषण करने का आरोप लगाया : 'A leader of Aam Aadmi Party is "sexually exploiting" women on the pretext of getting them tickets in elections'

  •  
  • Publish Date - November 12, 2022 / 05:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

director Rakesh Kumar passed away ahead of 81

अहमदाबाद ।  कांग्रेस की गुजरात इकाई ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (आप) का एक नेता महिलाओं को चुनाव में टिकट दिलाने के बहाने उनका ‘‘यौन शोषण’’ कर रहा है।इसके बाद आप ने यहां पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ में एक शिकायत दर्ज कराई और दावा किया कि आरोप लगाते समय जिस वीडियो का जिक्र किया गया है, उसके साथ छेड़छाड़ की गई है।

यह भी पढ़े :  आज ये तीन राशि वाले होंगे मालामाल, जमकर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

कांग्रेस ने आप नेता के खिलाफ आरोप लगाने के लिए एक गुजराती समाचार चैनल द्वारा प्रसारित वीडियो का हवाला दिया और एक संवाददाता सम्मेलन में इस क्लिप को चलाया।कांग्रेस की प्रदेश इकाई की प्रवक्ता प्रगति बेन अहीर ने कहा कि गुजरात के लोग गुजराती गौरव और महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वालों को नहीं बख्शेंगे।