AIMIM in INDIA Alliance: महागठबंधन में शामिल होगी ओवैसी की पार्टी AIMIM!.. बिहार में कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव!.. पढ़ें ये खत..

एनडीए में कुल 41 पार्टियां हैं, जिनमें भाजपा, नेशनल पार्टी, राकांपा, सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा, टीडीपी पार्टियां समेत कई अन्य पार्टियां भी शामिल हैं।

AIMIM in INDIA Alliance: महागठबंधन में शामिल होगी ओवैसी की पार्टी AIMIM!.. बिहार में कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव!.. पढ़ें ये खत..

Asaduddin Owaisi AIMIM will join Indi Alliance for Bihar elections! | Image- Bloomberg file

Modified Date: July 4, 2025 / 09:56 am IST
Published Date: July 4, 2025 9:53 am IST
HIGHLIGHTS
  • ओवैसी की AIMIM ने महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा जताई।
  • बिहार चुनाव के लिए सेके्युलर वोटों के एकीकरण की कोशिश।
  • AIMIM ने राजद प्रमुख को गठबंधन में शामिल होने का पत्र लिखा।

Asaduddin Owaisi AIMIM will join Indi Alliance for Bihar elections!: पटना: बिहार में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव को देखते हुए सियासी दल सत्ताशीन भाजपा-जदयू की घेराबंदी में जुट गए है। विपक्षी दलों का प्रयास है कि भाजपा के हिन्दू वोटर्स के ध्रुवीकरण से पहले राज्य के अल्पसंख्यक मतदाताओं को साध लिया जाये। इसके प्रयास भी शुरू किये जा चुके है।

Read More: One Big Beautiful Bill: अमेरिकी राष्ट्रपति की बड़ी जीत.. पास हुआ ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’, कई देशों की करेंसी पर पड़ सकता है बड़ा असर

दरअसल असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआई एमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्त़रुल ईमान ने राजद प्रमुख लालू यादव को एमआईएम को महागठबंधन में शामिल करने के लिए पत्र लिखा है। इस खत की पुष्टि न्यूज एजेंसी एएनआई ने की है।

 ⁠

क्या लिखा है खत में?

Asaduddin Owaisi AIMIM will join Indi Alliance for Bihar elections!: पत्र में बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्त़रुल ईमान ने लिखा है कि, “आप इस बात से भली-भाँति अवगत है कि विगत 2015 से बिहार की राजनिति में AIMIM पार्टी अपनी सक्रिय भूमिका निभा रही है, पार्टी का पहले ही दिन से प्रयास रहा है कि चुनाव के समय Secular वोटो का बिखराव ना हो इस सत्य से इन्कार नहीं किया जा सकता है कि Secular Voters ( वोटों) के बिखराव के कारण ही साम्प्रदायिक शक्तियों को सत्तासीन होने का अवसर मिलता है। इसी उद्देश्य से हमने विगत विधानसभा एवं लोक सभा चुनाव के समय महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की थी, किन्तु हमारा प्रयास सफल ना हो सका।”

प्रदेश प्रमुख ने आगे लिखा कि, “वर्ष 2025 विधानसभा का चुनाव हमारे सामने है, इस लिए पुनः हमारी इच्छा है कि AIMIM पार्टी को महागठबंधन में शामिल किया जाय और इस संबंध में मैंने पार्टी (राजद, कॉंग्रेस एवं लेफ्ट) के कई वरिष्ठ नेताओं को मौखिक एवं Telephonic वार्ता कर सूचना भी दिया है, जिसकी चर्चा मिडिया में भी है। यदि हम सब मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ते हैं तो मुझे पूरा विश्वास है कि Secular वोटों के बिखराव को रोकने में सफल हो सकेंगे और फलस्वरूप बिहार की अगली सरकार महागठबंधन की ही बनेगी। आशा है कि इस प्रस्ताव पर आप सकारात्मक निर्णय लेते हुए यथाशीघ्र अवगत कराने का कष्ट करेंगे।”

Asaduddin Owaisi AIMIM will join Indi Alliance for Bihar elections!: बता दें कि बता दें कि, फिलहाल इंडी गठबंधन में कुल 37 पार्टियां हैं, जिसमें राष्ट्रीय दलों के साथ राज्यों के स्थानीय पार्टियां भी शामिल हैं। पिछले साल संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में इंडी गठबंधन के तहत सभी छोटे-बड़े दलों ने एकसाथ होकर चुनाव लड़ा था। हालांकि मायावती की बसपा और ओवैसी की एमआईएम अभी भी इस महागठबंध ने दूरी बनाये हुए है।

इंडी गठबंधन शामिल पार्टियों के नाम

  1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (कांग्रेस)
  2. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (सीपीआईएम)
  3. आम आदमी पार्टी (आप)
  4. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी)
  5. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई)
  6. द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके)
  7. जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (जेकेएनसी)
  8. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो)
  9. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) (राकांपा-एसपी)
  10. राष्ट्रीय जनता दल (राजद)
  11. समाजवादी पार्टी (सपा)
  12. शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना-यूबीटी)
  13. अखिल भारतीय फॉरवर्ड ब्लॉक (एआईएफबी)
  14. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन (सीपीआई एमएल एल)
  15. क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी (आरएसपी)
  16. केरल कांग्रेस एम (केसीएम)
  17. विदुथलाई चिरुथैगल काची (वीसीके)
  18. मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एमडीएमके)
  19. जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी)
  20. केरल कांग्रेस (केसी)
  21. इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल)
  22. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी)
  23. मणिथानेया मक्कल काची (एमएमके)
  24. कोंगुनाडु मक्कल देसिया कच्ची (केएमडीके)
  25. भारतीय किसान और मजदूर पार्टी (पीडब्ल्यूपीआई)
  26. रायजोर दाल (आरडी)
  27. असम जातीय परिषद (एजेपी)
  28. आंचलिक गण मोर्चा (एजीएम)
  29. ऑल पार्टी हिल लीडर्स कॉन्फ्रेंस (एपीएचएलसी)
  30. गोवा फॉर्वर्ड पार्टी (जीएफएफ)
  31. हमरो पार्टी (एचपी)
  32. मक्कल नीधि मैयम (एमएनएम)
  33. जन अधिकार पार्टी (जेएपी)
  34. विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी)
  35. पुर्वांचल लोक परिषद (पीएलपी)
  36. जातीय दल असम (जेडीए)
  37. समाजवादी गणराज्य पार्टी (एसजीपी)

Read Also: English medium study in govt schools: राज्य के 4 हजार से ज्यादा सरकारी स्कूलों में शुरू होगी इंग्लिश मीडियम की पढ़ाई.. सरकार ने जारी किया आदेश

वही एनडीए में कुल 41 पार्टियां हैं, जिनमें भाजपा, नेशनल पार्टी, राकांपा, सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा, टीडीपी पार्टियां समेत कई अन्य पार्टियां भी शामिल हैं।


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown