भाजपा में खलबली..100 सांसद टूट कर आएंगे :- किसान नेता टिकैत, बोले ‘BJP नेताओं को न दिया जाए शादी कार्ड वरना 100 लोगों को स्पेशल खाना खिलाने का दंड

भाजपा में खलबली..100 सांसद टूट कर आएंगे :- किसान नेता टिकैत, बोले 'BJP नेताओं को न दिया जाए शादी कार्ड वरना 100 लोगों को स्पेशल खाना खिलाने का दंड

  •  
  • Publish Date - February 19, 2021 / 10:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने दावा किया है कि ‘भाजपा में खूब खलबली मची हुई है। अगर शुरूआत हो गई तो इसमें से कम से कम 100 सांसद एक साथ टूट कर आएंगे। सब को दिख रहा है कि आने वाला समय में तुम्हारे साथ क्या होगा, आने वाला कल कितना खतरनाक होगा।

ये भी पढ़ें: CAA का केंद्र से कोई लेना-देना नहीं, पूरे भारत में होगा लागू- अमित शाह

बता दें कि कृषि कानून बिल को लेकर पिछले 85 दिनों से गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को और मजबूत करने के लिए पश्चिम उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में किसानों की राजधानी कहे जाने वाले सिसौली कस्बे में बुधवार को एक मासिक पंचायत का आयोजन किया गया था, इस पंचायत में खाप चौधरियों के साथ जिले के कई गांव से किसान पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें: प्याज की महंगाई ने निकाला आंसू! 50 रुपए किलो तक पहुंचे दाम,कब तक मिलेगी राहत?.. जानिए

पंचायत में भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि भाजपा के प्रतिनिधियों को शादी का कार्ड न दिया जाए, यह आदेश है। अब से हमारा अगर कोई व्यक्ति शादी के लिए निमंत्रण देता है और वह इस निमंत्रण पर शादी में पहुंचता है, तो कार्ड देने वाले पर 100 लोगों को स्पेशल खाना देने का दंड रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें: युवती से दरिंदगी मामले में SIT का गठन, सड़क पर फेंकने के बाद नोंचा …

नरेश टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन से भाजपा में इस समय खूब खलबली मची हुई है, अगर इसमें कुछ शुरुआत हुई तो 100 एमपी भाजपा के एक साथ टूट कर आएंगे। बातों-बातों में उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि बलिदान जत्था भी तैयार रखो, बलिदान देने का भी टाइम आएगा, चौधरी नरेश टिकैत ने बाद में गृह मंत्री अमित शाह पर भी तंज कसते हुए कहा कि बड़ी-बड़ी जनसभाओं में जोर लगाकर अमित शाह जय श्रीराम के नारे लगा रहे बंगाल में, उन्हें यह नहीं पता की हम रामचंद्र जी के असली वंशज हैं।

 

 

 

Incoming Search terms
rakesh tikait news
rakesh tikait crying
rakesh tikait aaj tak
rakesh tikait today news
rakesh tikait speech
rakesh tikait arnab goswami
rakesh tikait crying video
rakesh tikait live
rakesh tikait latest
rakesh tikait biography in hindi
rakesh tikait emotional
rakesh tikait property
rakesh tikait house
rakesh tikait biography
rakesh tikait family