इंफाल के रिम्स छात्रावास में मेघालय की नर्सिंग छात्रा मृत पाई गई

इंफाल के रिम्स छात्रावास में मेघालय की नर्सिंग छात्रा मृत पाई गई

  •  
  • Publish Date - May 14, 2025 / 03:02 PM IST,
    Updated On - May 14, 2025 / 03:02 PM IST

इंफाल, 14 मई (भाषा) मणिपुर की राजधानी इंफाल के क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के छात्रावास में मेघालय की चौथे सेमेस्टर की एक नर्सिंग छात्रा बुधवार को मृत पाई गई।

अधिकारियों ने बताया कि मृत छात्रा की पहचान 21 वर्षीय एबियल सचियाना के रूप में हुई है, जो वेस्ट गारो हिल्स के रेंगराम की रहने वाली थी।

उन्होंने बताया कि एबियल अपने छात्रावास के कमरे में फंदे से लटकी हुई मिली।

पुलिस के मुताबिक, अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

भाषा पारुल नरेश

नरेश