यहां मिल रही मिठाई की एक पीस किसी सोने के भाव से कम नहीं, नाम और कीमत जानकार हो जायेंगे हैरान
यहां मिल रही मिठाई की एक पीस किसी सोने के भाव से कम नहीं, नाम और कीमत जानकार हो जायेंगे हैरान sweets not less than gold
'Golden Ghevar'
Sweets Not Less Than Gold: आगरा। उत्तर प्रदेश स्थित आगरा में रक्षा बंधन को लेकर खास तौर पर ‘गोल्डन घेवर’ नाम की मिठाई बनाई जा रही है। इस मिठाई के ऊपर 24 कैरेट सोने की परत लगी हुई है। उत्तर प्रदेश स्थित आगरा में रक्षा बंधन को लेकर खास तौर पर ‘गोल्डन घेवर’ नाम की मिठाई बनाई जा रही है।
‘गोल्डन घेवर’ मिठाई की कीमत 25,000 रुपए प्रति किलो है। खास बात तो ये है कि इसको लेने के लिए काफी लोग आ रहे हैं। इस घेवर की खासियत ये है कि इसके ऊपर 24 कैरेट के सोने की परत लगाई गई है।
Sweets Not Less Than Gold: वहीं ‘गोल्डन घेवर’ मिठाई के एक पीस की कीमत एक हजार रुपए है। आगरा में ‘गोल्डन घेवर’ मिठाई बीते दो सालों से बन रही है। ये घेवर युवाओं की रही है। गोल्डन घेवर बीते दिनों से काफी चर्चा में है। काफी लोग इसके लिए खूब आर्डर दे रहे हैं।

Facebook



