गुजरात के अमरेली में ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश को नाकाम किया गया

Ads

गुजरात के अमरेली में ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश को नाकाम किया गया

  •  
  • Publish Date - January 23, 2026 / 11:16 PM IST,
    Updated On - January 23, 2026 / 11:16 PM IST

अमरेली, 23 जनवरी (भाषा) गुजरात के अमरेली जिले में रेल पटरी पर पत्थर और सीमेंट के खंभे रखकर एक यात्री ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश को उस समय विफल कर दिया गया जब लोको पायलट ने आपातकालीन ब्रेक लगा दिया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार की शाम को खिजड़िया जंक्शन और चितल रेलवे स्टेशन के बीच उस समय घटी जब भावनगर-पोरबंदर यात्री ट्रेन (59560) खिजड़िया गांव से गुजर रही थी।

इसने बताया कि लोको पायलट ने पटरी पर रखे पत्थर और सीमेंट के खंभे देखे, जो स्पष्ट रूप से दुर्घटना कराने के इरादे से रखे गए थे, और उसने तुरंत ब्रेक लगा दिए, जिससे एक संभावित हादसा टल गया।

रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू की।

अमरेली के पुलिस अधीक्षक संजय खरात ने कहा, ‘‘एक बड़ी दुर्घटना टल गई है। यह स्थानीय बदमाशों का कृत्य प्रतीत होता है।’’

पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

भाषा देवेंद्र शफीक

शफीक