Hathras Road Accident/Image Credit: IBC24 File Photo
गुरुग्राम: Haryana Road Accident हरियाणा के नूंह जिले में बुधवार दोपहर एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिसमें दो बच्चों सहित एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। हादसे के बाद ट्रक चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
Haryana Road Accident उन्होंने बताया कि फिरोजपुर झिरका सिटी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए मंडी खेड़ा अस्पताल भेज दिया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब फिरोजपुर झिरका से बीवान की ओर आ रहे एक 10 टायर वाले ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
अधिकारी के अनुसार, नगीना क्षेत्र के खुशपुरी गांव के रहने वाले तसरीफ (38), उनकी पत्नी सहरुनी (35) और उनके बेटे अहसान (15) और अरमान (10) घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिरोजपुर झिरका (सिटी) थाना प्रभारी जगबीर सिंह ने बताया कि हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। ट्रक को जब्त कर लिया गया है और फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।