आधार कार्ड के नियमों में बड़ा बदलाव! अब ऐसे लोगों को नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

Aadhar Card Download: download aadhar card pdf Big Update on Aadhar Card आधार कार्ड में अपना नवीनतम डाटा अपडेट कराना अनिवार्य है

आधार कार्ड के नियमों में बड़ा बदलाव! अब ऐसे लोगों को नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

Aadhar Card Update News

Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: November 12, 2022 9:35 am IST

रायपुर: Aadhar Card Download भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के अनुसार विभिन्न शासकीय योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ लेने के लिए आधार सत्यापन की आवश्यकता होती है। आधार सत्यापन की प्रक्रिया के दौरान होने वाली समस्याओं से बचने के लिए निवासियों को आधार कार्ड में अपना नवीनतम डाटा अपडेट कराना अनिवार्य है।

Read More: संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार ने यहां की सरकार को लेकर उठाए सख्त कदम, विशेष सत्र का आयोजन, अब तक 328 की मौत

Aadhar Card Download कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने बताया कि इस संबंध में बताया कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के द्वारा नए निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अनुसार जिन लोगों का आधार 10 वर्ष पूर्व बना है तथा अब तक किसी प्रकार का संशोधन अथवा अद्यतन (जैसे- नाम, पता आदि में सुधार) नहीं कराया है, उन्हें अपना आवश्यक दस्तावेज जैसे परिचय पत्र, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट फोटोग्राफ आदि लेकर नजदीकी आधार सेवा केन्द्र में दस्तावेज अपडेट कराना होगा।

 ⁠

Read More: आपस में भिड़ी दो बाइक, मौके पर हुई तीन युवकों की मौत, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस 

कलेक्टर ने आयुक्त नगर निगम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धमतरी, कुरूद, मगरलोड नगरी तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पंचायत आमदी, कुरूद, भखारा, नगरी और मगरलोड को पत्र जारी कर निर्देशित किया है कि यूआईडीएआई के नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करते हुए इसकी मुनादी कराएं तथा व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें।

Read More; प्रदेश में खुलेंगे दो दर्जन से अधिक नए धान खरीदी केंद्र, किसानों से अब तक 3.23 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी

कैसे अपडेट करें अपना अधार कार्ड

  • सबसे पहले UAIDI की आधिकारिक वेबसाइट- https://uidai.gov.in/ खोलें।
  • अब वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे ‘माई आधार’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब, ‘अपडेट योर आधार’ सेक्शन के तहत, ‘अपडेट एड्रेस इन योर आधार’ पर क्लिक करें।
  • यहां आपको एक लॉगिन पेज पर रिडायरेक्ट किया जाएगा।
  • अब अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें, और कैप्चा दर्ज करके इसे वैरिफाई करें।
  • इसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा। UIDAI सिस्टम में लॉग इन करने के लिए ओटीपी दर्ज करें।
  • लॉग इन प्रक्रिया के बाद आपको UIDAI की वेबसाइट आधार कार्ड एड्रेस चेंज डैशबोर्ड दिखाई देगा।यहां ‘अपडेट आधार ऑनलाइन’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब ‘आधार डेटा फाइल के तहत दिखाए गए विकल्प से ‘एड्रेस’ चुनें।
  • इसके बाद आधार अपडेट करने के लिए Continue पर क्लिक करें।
  • आप अपने डिटेल्स को प्रिव्यू भी कर सकते हैं। चेक करने के बाद रिक्वेस्ट सबमिट करें।
  • रिक्वेस्ट सबमिट करने के बाद आपको पेमेंट पोर्टल पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा। पते को अपडेट करने के लिए 50 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • आप UPI, नेट बैंकिंग या उपलब्ध भुगतान विधियों द्वारा भुगतान कर सकते हैं।
  • भुगतान सफल होने के बाद, आपको एक अपडेटेड रिक्वेस्ट नंबर (URN) मिलेगा।
  • इसके बाद ऑनलाइन एड्रेस अपडेट के स्टेटस को ट्रैक करने के लिए आप URN नंबर का उपयोग कर सकते हैं। साथ ही, अपने भुगतान की रिसिप्ट डाउनलोड/प्रिंट करें।
  • आपको अपडेटेड आधार कार्ड नए पते पर 90 दिनों के भीतर मिल जाएगा।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"