Aaditya L-1Scientific Data: आदित्य एल-1 ने शुरू किया काम.. ISRO सेंटर को भेजा वैज्ञानिक डाटा, जाने क्या है यह जानकारी

Aaditya L-1Scientific Data आदित्य एल-1 ने शुरू किया काम.. ISRO सेंटर को वैज्ञानिक डाटा, जाने क्या है यह जानकारी

  •  
  • Publish Date - September 18, 2023 / 07:49 PM IST,
    Updated On - September 18, 2023 / 07:49 PM IST
Aaditya L-1Scientific Data

Aaditya L-1Scientific Data

बेंगलुरु: सूर्य से जुड़े रहस्यों को सुलझाने और सूरज से निकलने वाले खतरनाक विकिरणों का बारीकी से अध्ययन करने के मकसद से लांच किया गया आदित्य एल 1 ने अपना काम शुरू कर दिया है। (Aaditya L-1Scientific Data) बताया गया कि आदित्य एल 1 ने बेंगलुरु स्थित इसरो कंट्रोल हेडक्वार्टर को सूर्य से जुड़े कई वैज्ञानिक डाटा भी भेजे है। इस ग्राफिक को इसरो ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट पर शेयर भी किया है।

CG News: सीएम भूपेश ने बीजापुर को दी बड़ी सौगात, 457 करोड़ रुपए विकास कार्यों का किया लोकार्पण 

इस बारे में इसरो ने बतया है कि स्टेप्स उपकरण के सेंसर ने पृथ्वी से करीब 50 हजार किमी से भी अधिक दूरी पर सुपर-थर्मल और ऊर्जावान आयनों और इलेक्ट्रॉनों को मापना शुरू कर दिया है। इनको मापने का काम यान में लगा पेलोड कर रहा है, जिसका पूरा नाम सुप्रा थर्मल एंड एनर्जेटिक पार्टीकल स्पेक्ट्रोमीटर (STEP) है। इसमें छह सेंसर लगे हैं। जिनमें से प्रत्येक सेंसर अलग-अलग दिशाओं में निरीक्षण करता है और 1 MeV से अधिक के इलेक्ट्रॉनों के अलावा, 20 keV/न्यूक्लियॉन से लेकर 5 MeV/न्यूक्लियॉन तक के सुप्रा-थर्मल और एनर्जेटिक आयन्स को मापता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें