इन 8 राशि के जातकों के लिए आई ये बुरी खबर, मिथुन के इस चाल से होगा बड़ा बदलाव

aaj ka rashifal today 15 June 2022 : सभी राशियों पर इसका प्रभाव देखने को मिलेगा। चलिए आपको बताते हैं आज क्या कहता है आपका राशिफल..

  •  
  • Publish Date - June 15, 2022 / 08:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

Luck of these zodiac signs will earn money and become rich on 30 may

राशिफल। aaj ka rashifal today 15 June :  आज आषाढ़ मास कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि है। आज सूर्य मिथुन राशि में गोचर करने जा रहे हैं। इस बदलाव से ग्रहों का चाल बदल जाएगा। सभी राशियों पर इसका प्रभाव देखने को मिलेगा। चलिए आपको बताते हैं आज क्या कहता है आपका राशिफल..>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल-

मेष राशि –
कार्य की अनियमितता तथा विलंब की आशंका…
सीनियर के साथ विवाद…
अनिंद्रा और तनाव संभव….
खर्च बढ़ सकता है….
सूर्य के उपाय –
ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें, सूर्य नमस्कार करें,
केशर, इलायची, गुड, गेहू का सामान दान करें,
आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें..

वृषभ राशि –
सुबह से ही व्यस्तता रहेगी ….
घरेलू उत्सव में सभी शामिल होने से दिन खुशगवार…
यात्रा के अचानक योग बनेंगे…
चंद्रमा से उत्पन्न कष्ट के लिए –
ऊॅ श्रां श्रीं श्रीं एः चंद्रमसे नमः का जाप करें,
दूध, चावल, शंख, स्वेत वस्त्र, मोती का दान करें,
श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें…

मिथुन राशि –
खर्च की अधिकता रहेगी…
किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता …
डाक्टरों के चक्कर लगेंगे..
राहु जनित दोषों की निवृत्ति के लिए –
ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें,
किसी मरीज को दवाई का दान करें,
पक्षियों को अन्न खिलायें…

कर्क राशि –
आपके ज्ञान की प्रसन्नता होगी…
लोगों के काम आना सुखद होगा…
स्वयं के कार्य में विलंब..
गुरू के उपाय –
ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें,
मीठे पीले खाद्य पदार्थ का सेवन करें तथा दान करें…

सिंह राशि –
नये वाहन की खरीदी….
अध्ययन हेतु लंबी यात्रा….
फूडपायजनिंग…..
मंगल के उपाय –
ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें,
हनुमानजी की उपासना करें,
मसूर की दाल, गुड या तांबा दान करें…

कन्या राशि –
एलर्जी या धूप में रहने से स्वास्थगत कष्ट संभव….
जीवनसाथी के साथ मतभेद….
उदररोग…
शनि के उपाय –
‘‘ऊॅ शं शनिश्चराय नमः’’ का जाप कर दिन की शुरूआत करें,
भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें,
काली वस्तु का दान करें…

तुला राशि –
दोस्तो के साथ झगड़ा हो सकता है…
वाणी पर संयम रखें….
अपनों से धोखा…
ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें,
शक्कर पेड के जड़ में रखें।
गणपति की उपासना करें, धूप, दीप तथा नैवेद्य चढ़ायें…

वृश्चिक राशि –
तर्क शक्ति उत्तम…
वर्कलोड होने से रिलेक्स नहीं हो पायेंगे…
अनिद्रा तथा तनाव….
बुध के उपाय –
ऊॅ बुधाय नमः का जाप करें,
गणपतिजी की आराधना करें तथा हरिभजन करें,
गरीबों को नित्य एक कप मूंग का दान करें…

धनु राशि –
कपड़ो जेवरों पर खर्च होगा…
कई सालों बाद रिश्तेदारों से मुलाकात
आहार में संयमितता बरतें…
शुक्र के उपाय –
ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें
चावल, दूध, दही का दान करें साथ ही सौभाग्यवती स्त्री को सुहाग का सामान दान करें,
गायत्री मंत्र का जाप करें, स्वेत वस्त्र दान करें…

मकर राशि –
रिजल्ट अपेक्षाकृत ना आने से परिवारवाले नाराज होंगे…
एकाग्रता की लगातार कमी…
अनुशासनहीन ना बनें….
बृहस्पतिजनित दोषों की निवृत्ति के लिए –
ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें,
मीठे पीले खाद्य पदार्थ का सेवन करें तथा दान करें,
केशर या चंदन का तिलक करें..

कुंभ राशि –
विवाह संबंधी कार्य हो सकता है….
किसी प्रकार की एलर्जी के कारण कष्ट…
शनिजनित दोषों से निवारण के लिए –
‘‘ऊॅ शं शनिश्चराय नमः’’ का जाप कर दिन की शुरूआत करें,
भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें,
उड़द या तिल या सरसों का तेल दान करें…

मीन राशि –
संतान तथा उसके शिक्षा की चिंता…
वाहन से चोट की आषंका…
मंगल की शांति के लिए –
ऊॅ अं अंगारकाय नमः या ऊॅ भौं भीमाय नमः का जाप करें,
हनुमानजी की उपासना करें,
मसूर की दाल, गुड या तांबा दान करें…

ताजा खबर