आप सरकार ने घर-घर राशन योजना की फाइल मंजूरी के लिए फिर उपराज्यपाल को भेजी

आप सरकार ने घर-घर राशन योजना की फाइल मंजूरी के लिए फिर उपराज्यपाल को भेजी

  •  
  • Publish Date - June 17, 2021 / 10:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

नयी दिल्ली, 17 जून (भाषा) दिल्ली में आम आदमी पार्टी नीत सरकार ने घर-घर राशन आपूर्ति योजना से संबंधित फाइल को मंजूरी के लिए एक बार फिर उपराज्यपाल अनिल बैजल के पास भेजा है। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी ।

इस महीने के शुरू में, अरविंद केजरीवाल सरकार ने दावा किया था कि उपराज्यपाल ने यह योजना खारिज कर दी है और कहा है कि इसके लिए केंद्र की मंजूरी नहीं ली गई तथा इस बाबत अदालत में एक मामला लंबित है।

सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने फिर से उपराज्यपाल को फाइल भेजी है और कहा है कि यह कानून सम्मत है तथा केंद्र द्वारा पूर्व में जताई गईं आपत्तियों का समाधान कर दिया गया है।

सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल ने जोर दिया है कि केंद्र के निर्देशों का पालन किया गया है और दावा किया है कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान योजना को ‘रोकना’ गलत है।

भाषा

नोमान पवनेश

पवनेश