भुज। गुजरात के भुज में स्थित कच्छ यूनिवर्सिती के एक यूनिवर्सिटी प्रोफेसर के साथ एबीवीपी कार्यकर्ताओं की बदसलूकी का मामला सामने आया है। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सीनेट इलेक्शन (छात्रसंघ चुनाव) में धांधली का आरोप लगाया और प्रोफेसर के मुंह पर न कालिख पोत दी बल्कि उसके बाद उनका जुलूस भी निकाला। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईर दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
इस घटना से कच्छ यूनिवर्सिती में तनाव बना हुआ है। यूनिवर्सिटी के टीचिंग स्टाफ ने इस मामले में अपना विरोध दर्ज करवाते हुए आरोपी छात्रों की मांग की है। स्टाफ ने प्रदर्शन की चेतावनी भी दे दी है। वहीं घटना से पूर्व सीनेट संगठन में भी गुस्सा है और उसने भी प्रदर्शन किए जाने की घोषणा कर दी है।
यह भी पढ़ें : कोरबा में हाथियों का उत्पात, सीसीटीवी में दिखा हाथियों का दल ..देखें वीडियो
यूनिवर्सिटी कैंपस में तनाव के हालात को देखते हुए वहां भारी पुलिस बल तैनात है। साथ ही, यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने भी आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी शुरु कर दी है। यूनिवर्सिटी के कुलपति सीबी जडेजा ने बताया कि आरोपी छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
वेब डेस्क, IBC24