Pramod Krishnam Meets PM Modi: ‘मैं सनातन के साथ हूं…’ पीएम मोदी से मुलाकात के बाद बोले आचार्य प्रमोद कृष्णम, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कांग्रेस से निलंबन का पत्र

Pramod Krishnam Meets PM Modi: 'मैं सनातन के साथ हूं...' पीएम मोदी से मुलाकात के बाद बोले आचार्य प्रमोद कृष्णम

  •  
  • Publish Date - February 2, 2024 / 04:19 PM IST,
    Updated On - February 2, 2024 / 04:19 PM IST

नई दिल्ली: Pramod Krishnam Meets PM Modi प्रियंका गांधी के करीबी माने जाने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णम बीते कुछ दिनों से अपनी पार्टी के नेताओं को आड़े हाथों ले रहे हैं। उन्होंने राम मंदिर सहित कई अन्य मुद्दों को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी लताड़ा है। इन सब के बीच प्रमोद कृष्णम ने कल पीएम मोदी से मुलाकात की, जिसके बाद से उनके पार्टी छोड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं। बता दें कि सोशल मीडिया पर प्रमोद कृष्णम को निलंबित किए जाने का भी एक लेटर वायरल हो रहा है।

Read More: UP Budget Session 2024 : राममय हुई विधानसभा..! सत्र के पहले दिन ‘जय श्रीराम’ से गूंज उठा सदन, रामनामी पटका पहने दिखाई दिए BJP विधायक

Pramod Krishnam Meets PM Modi दरअसल गुरुवार को आचार्य प्रमोद ने पीएम मोदी से मुलाकात की एक फोटो साझा की थी। वह श्री कल्कि धाम के कार्यक्रम में पीएम मोदी को न्योता देने पहुंचे थे। उन्होंने लिखा, ’19 फरवरी को आयोजित ‘श्री कल्कि धाम’ के शिलान्यास समारोह में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री, आदरणीय श्री पीएम नरेंद्र मोदी जी को आमंत्रित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, मेरे इस पवित्र ‘भाव’ को स्वीकार करने के लिये माननीय प्राधानमंत्री जी का हार्दिक आभार एवं साधुवाद।’ साथ ही अटकलों के बीच उन्होंने लिख दिया है, ‘तूफान भी आएगा।’

Read More: khandwa Luteri Dulhan: शादी के लिए युवक करता रहा इंतजार, हजारों रुपए का चुना लगाकर फरार हुई लूटेरी दुल्हन

इसपर पीएम मोदी ने भी जवाब दिया है। उन्होंने लिखा, ‘आस्था और भक्ति से जुड़े इस पावन अवसर का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। निमंत्रण के लिए आपका हृदय से आभार आचार्य प्रमोद कृष्णम जी।’ कांग्रेस नेता भी प्रतिक्रिया दी, ‘श्री हरि विष्णु के ‘दशम’ और अंतिम अवतार भगवान श्री कल्कि नारायण की अवतरण स्थली संभल की पावन धरा पर आपका स्वागत है प्रभु।’

Read More: Luna Electric Launch Date: फिर लॉन्च होने वाला है पुराने जमाने का लूना, कई सालों तक किया लोगों के दिलों में राज, 500 रुपए देकर करा सकते हैं बुकिंग 

वहीं, आज आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर खुलासा किया है। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात पर कहा, “भारत के प्रधानमंत्री से मिलना कोई गुनाह नहीं है, उन्हें श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह के लिए आमंत्रित करना भी कोई गुनाह नहीं है और अगर यह गुनाह है तो मैं इसकी सज़ा भुगतने के लिए तैयार हूं।”

Read More: कांग्रेस सांसद ने की ‘अलग राष्ट्र’ की मांग, राज्यसभा में जमकर हंगामा, BJP ने की माफी की मांग 

उन्होंने आगे कहा कि ”मैं पहली बार पीएम मोदी से मिला। मुझे यह कहने में कोई झिझक नहीं है कि प्रधानमंत्री को निश्चित तौर पर किसी दैवीय शक्ति का आशीर्वाद प्राप्त है। उनसे मिलने के बाद मुझे जो महसूस हुआ, उससे मैं कह सकता हूं कि वह दैवीय शक्ति का प्रतीक हैं। मैं उन भावनाओं को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता। इसका वर्णन शब्दों में नहीं किया जा सकता।

Read More: Benefits Of Eating Saag : क्या आपके शरीर में भी है खून की कमी? इन साग को करें डाइट में शामिल .

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp