हैदराबाद, 27 दिसंबर (भाषा) तेलुगु अभिनेता शिवाजी एक फिल्म कार्यक्रम में अपनी ‘अनुचित’ टिप्पणियों के संबंध में पूछताछ के लिए तलब किए जाने के बाद शनिवार को हैदराबाद में तेलंगाना राज्य महिला आयोग के समक्ष पेश हुए।
आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि पूछताछ के दौरान शिवाजी ने महिलाओं के बारे में अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगी और अपनी गलती स्वीकार की।
इससे पहले, शिवाजी ने 23 दिसंबर को ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में स्वीकार किया था कि उन्होंने अनजाने में दो ‘असंसदीय’ शब्दों का इस्तेमाल किया था और इसके लिए माफी मांगी थी।
भाषा आशीष पारुल
पारुल