हिमाचल प्रदेश: बीर बिलिंग में पैराग्लाइडिंग के दौरान दुर्घटना में पायलट की मौत

हिमाचल प्रदेश: बीर बिलिंग में पैराग्लाइडिंग के दौरान दुर्घटना में पायलट की मौत

  •  
  • Publish Date - December 28, 2025 / 09:50 AM IST,
    Updated On - December 28, 2025 / 09:50 AM IST

धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश), 28 दिसंबर (भाषा) कांगड़ा जिले में उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक ‘टैंडम पैराग्लाइडर’ के तकनीकी खराबी के कारण असंतुलित होकर नीचे गिर जाने से एक अनुभवी पायलट की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह घटना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त बीर-बिलिंग पैराग्लाइडिंग स्थल पर हुई। दुर्घटना शुक्रवार शाम को उस समय हुई जब एक (प्रशिक्षित पायलट के साथ पैराग्लाइडिंग की सुविधा देने वाले) ‘टैंडम पैराग्लाइडर’ ने बिलिंग में उड़ान स्थल से उड़ान भरी थी।

‘बीर-बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन’ के अधिकारियों के अनुसार, उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद पैराग्लाइडर में तकनीकी खराबी आ गई और वह हवा में संतुलन खो बैठा तथा उड़ान स्थल के नीचे सड़क के पास गिर गया। हादसे में पायलट की मौत हो गई, जबकि साथ उड़ान भर रहा पर्यटक घायल हो गया।

पायलट की पहचान मोहन सिंह के रूप में हुई है, जो मंडी जिले के बरोट के निवासी थे। दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

स्थानीय लोगों और बचाव दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पायलट और पर्यटक दोनों को अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, मोहन सिंह ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जबकि प्राथमिक उपचार के बाद पर्यटक की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

इस घटना ने साहसिक खेल स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्थाओं खासकर उपकरणों की नियमित जांच, पायलटों के प्रमाणन और सुरक्षा नियमों के सख्त पालन को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

कांगड़ा के जिला पर्यटन विकास अधिकारी विनय कुमार ने कहा, ‘‘जांच रिपोर्ट के निष्कर्षों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।’’

भाषा

सुरभि सिम्मी

सिम्मी