बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल पर इस एक्टर ने किया आपत्तिजनक कमेंट, महिला आयोग ने ट्विटर अकाउंट ब्लॉक करने के दिए निर्देश

Actor Siddharth made objectionable remarks on player Saina Nehwal

  •  
  • Publish Date - January 10, 2022 / 06:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

नयी दिल्ली : Actor Siddharth made objectionable remarks राष्ट्रीय महिला आयोग ने सोमवार को ट्विटर से कहा कि बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के खिलाफ ‘भद्दा और अनुचित’ ट्वीट करने के लिए अभिनेता सिद्धार्थ के अकाउंट को ब्लॉक किया जाए। इसके साथ ही, उसने महाराष्ट्र पुलिस से कहा है कि सिद्धार्थ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए।

Read more :  काशी विश्वनाथ मंदिर में अब नंगे पैर नहीं जाएंगे श्रद्धालु, कागज की चप्पलें बेचेगा KVIC 

Actor Siddharth made objectionable remarks सिद्धार्थ ने साइना के खिलाफ यह टिप्पणी उनके उस ट्वीट को लेकर की, जो उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में ‘गंभीर चूक’ के मुद्दे को लेकर किया था। सिद्धार्थ के ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया में कई लोगों ने नाराजगी जताई। महिला आयोग का कहना है कि अभिनेता की यह टिप्पणी नारी विरोधी, महिला की लज्जा को भंग करने वाली, अपमानजक और महिलाओं की गरिमा को चोट पहुंचाने वाली है। उसने कहा कि अभिनेता द्वारा की गई ‘भद्दी और अनुचित‘ टिप्पणी का संज्ञान लिया गया है।

Read more : एक्टर ने कार में किया अभिनेत्री का यौन उत्पीड़न, फिर जांच अधिकारियों को दी धमकी, अब अग्रिम जमानत के लिए पहुंचे हाईकोर्ट 

आयोग ने कहा, ‘‘महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक से कहा है कि वे इस मामले की तत्काल जांच कराएं और कानून की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाए। आयोग ने अभिनेता के खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रएवाई के लिए कहा है।’’ महिला आयोग ने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रेखा शर्मा ने ‘ट्विटर इंडिया’ के स्थानीय शिकायत अधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि सिद्धार्थ का ट्विटर अकाउंट तत्काल ब्लॉक किया जाए।

Read more :  ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए इस टीम के कप्तान 

अपनी टिप्पणी पर विवाद खड़ा होने के बाद सिद्धार्थ ने कहा, ‘‘कुछ भी अपमानजनक कहने का इरादा नहीं था, न ही कहा गया और न ऐसा कुछ संकेत किया गया।’’ बहरहाल, साइना ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि उनका क्या मतलब था….मैं एक अभिनेता के तौर पर उन्हें पसंद किया करती थी, लेकिन यह सही नहीं था। वह अपनी बात बेहतर शब्दों में रख सकते थे। यह टि्वटर है और लोग आपके शब्दों पर गौर करते हैं। अगर प्रधानमंत्री की सुरक्षा एक मुद्दा है तो मुझे पता नहीं कि देश में क्या सुरक्षित है।’’

Read more : लॉकडाउन की अफवाह के बीच 5 से 10 रुपए बढ़े Daily Needs की चीजों के दाम, आपदा में अवसर तलाश रहे मुनाफाखोर

साइना के पिता हरवीर सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘साइना के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी करना उचित नहीं है। साइना कभी भी किसी विवाद में नहीं रही है।’’ उन्होंने कहा कि यह टिप्पणी ठीक नहीं है और इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। साइना के पति और बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप ने साइना का समर्थन किया है और सिद्धार्थ की टिप्पणी की निंदा की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘यह हमारे लिए परेशान करने वाली बात है…आपनी राय जाहिर करिए लेकिन बेहतर शब्द का इस्तेमाल करिए। मुझे लगता है कि आपको लगा कि इस तरह से अपनी बात कहना ठीक रहेगा।’’