ओडिशा में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रह रहा अफगान नागरिक गिरफ्तार

ओडिशा में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रह रहा अफगान नागरिक गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - June 22, 2025 / 03:40 PM IST,
    Updated On - June 22, 2025 / 03:40 PM IST

भुवनेश्वर, 22 जून (भाषा) ओडिशा पुलिस ने आव्रजन अधिकारियों की मदद से एक अफगान नागरिक को गिरफ्तार किया है जिस पर वर्ष 2018 से भारत में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अवैध रूप से रहने और कटक शहर में व्यापार करने का आरोप है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान मोहम्मद यूसुफ उर्फ ​​याहा खान (54 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार मोहम्मद यूसुफ को शनिवार को गिरफ्तार किया गया और वह अफगानिस्तान के काबुल निवासी मोहम्मद नसीम खान का पुत्र है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपना नाम बदलकर याहा खान, पुत्र मोती खान रख लिया और कटक शहर के बड़ामबाड़ी थाना क्षेत्र स्थित पेयेटन साही में रह रहा था।

भुवनेश्वर-कटक के पुलिस कमिश्नरेट ने कहा, ‘मोहम्मद यूसुफ को बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आव्रजन विभाग के उपाधीक्षक समापिका पटनायक की लिखित शिकायत के आधार पर पकड़ा गया। एक मामला दर्ज करके जांच शुरू की गई। उसे गिरफ्तार करके अदालत ले जाया गया।’

पुलिस के अनुसार, आरोपी 20 जून को दुबई से भुवनेश्वर पहुंचा था और आव्रजन जांच के दौरान उसने फर्जी भारतीय पासपोर्ट पेश किया। संदेह होने पर जांच की गई तो पता चला कि उसके खिलाफ कोलकाता हवाई अड्डे से ‘लुकआउट सर्कुलर’ जारी किया हुआ है।

जांच में पता चला कि उसने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचानपत्र, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट बनवाया था।

पुलिस ने बताया कि उससे पूछताछ के आधार पर मिली जानकारी पर उसके पास और उसके घर से कई फर्जी भारतीय दस्तावेज और व्यक्तिगत सामान बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान उसके कब्जे से विभिन्न भारतीय और विदेशी मुद्राएं, जाली पहचान पत्र, एक मोबाइल फोन, दो सोने की बालियां और 30,000 रुपये नकद भी जब्त किए गए।

भाषा राखी अमित

अमित