पत्नी के आत्महत्या कर लेने के बाद कानूनी डर से पति नदी में कूद गया, गोताखोर उसे ढूढने में जुटे

पत्नी के आत्महत्या कर लेने के बाद कानूनी डर से पति नदी में कूद गया, गोताखोर उसे ढूढने में जुटे

  •  
  • Publish Date - October 23, 2025 / 04:38 PM IST,
    Updated On - October 23, 2025 / 04:38 PM IST

लखीमपुर खीरी, (उप्र), 23 अक्टूबर (भाषा) लखीमपुर खीरी जिले में धौरहरा थानाक्षेत्र के बम्हौरी गांव में एक महिला ने कथित रूप से पति से झगड़े के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि कानूनी कार्रवाई के डर से आज सुबह उसका पति शारदा नदी में कूद गया तथा उसे ढूंढने के लिए गोताखोरों को लगाया गया है।

पुलिस के मुताबिक बम्हौरी गांव में पूनम (25) ने बुधवार देर रात अपने पति राम निवास से झगड़े के बाद फांसी लगा ली।

पुलिस का कहना है कि बृहस्पतिवार सुबह राम निवास ने अपनी पत्नी के इस अतिवादी कदम के बारे में अपने माता-पिता और अपने सास-ससुर को बताया। बाद में, पुलिस की कानूनी कार्रवाई के डर से वह गांव से कुछ किलोमीटर दूर शारदा पुल पर गया।

पुलिस के अनुसार राम निवास ने अपना मोबाइल हैंडसेट और चप्पलें पुल पर छोड़ दीं तथा शारदा नदी में कूद गया।

पुलिस के मुताबिक इससे पहले कि लोग उसे बचाने की कोशिश करते, वह नदी के तेज बहाव में बह गया।

धौरहरा के थाना प्रभारी शिव जी दुबे ने बताया कि मृतक पूनम के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इस बीच, खमरिया पुलिस सूत्रों ने बताया कि राम निवास को ढूंढने की कोशिशें जारी हैं, नदी में उसे ढूंढने के लिए गोताखोरों को लगाया गया है।

भाषा सं जफर राजकुमार

राजकुमार