पहले 21 साल की युवती से किया लव मैरिज, फिर दोस्तों से करने लगा 500-500 रुपए में पत्नी का सौदा, कई बार हुआ रेप
दोस्तों से करने लगा 500-500 रुपए में पत्नी का सौदा! After Love Marriage with 21 Year old Girl Husband Sale 500 Rs to Friend
सीकर: राजस्थान के सीकर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला इतना संगीन है कि जानकर आप भी सोचने लगेंगे कि कोई ऐसे कैसे कर सकता है। दरअसल एक शख्य ने पहले युवती से प्यार किया और फिर उससे शादी कर ली। लेकिन पति की असली करतूत शादी के बाद ही शुरू हुई। पति की इस करतूत से तंगाकर पत्नी थाने जा पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को अरेस्ट कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार धीरज जांगिड़ नाम के शख्स से कुछ साल पहले 21 साल की युवती से शादी कर ली। दोनों की लव मैरिज हुई थी। शादी के कुछ दिनों तक तो दोनों के बीच सबकुछ दिनों बाद आरोपी पति ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी। धीरज अपनी पत्नी का दोस्तों से ही सौदा करने लगा और 500-500 रुपए लेकर कई बार अपनी पत्नी का रेप करवाया।
Read More: किसानों ने मंत्री के काफिले की गाड़ियों में लगाई आग, गाड़ी से कुचलकर दो की मौत
वहीं, मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, जिन्होंने पूछताछ के दौरान बताया कि धीरज ही अपनी पत्नी को 500 रुपए में बेचा था। इसके बाद दोनों आरोपी युवती को सुनसान जगह में लेजाकर कई बार रेप किया।

Facebook



