नयी दिल्ली: pm modi speech in adampur airbase, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि ‘भारत माता की जय’ सिर्फ एक नारा नहीं है, बल्कि देश के सैनिकों का राष्ट्र के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने का प्रण है और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद उनकी वीरता की गाथाएं इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो गई हैं।
पंजाब के आदमपुर एयरबेस पर वायुसेना कर्मियों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि जब ‘‘हमारे सशस्त्र बलों ने उनके परमाणु ब्लैकमेल की धज्जियां उडाईं, तो हमारे दुश्मनों को ‘भारत माता की जय’ का महत्व समझ में आया।’’
read more: प्राणी उद्यानों में ‘बर्ड फ्लू’ से सुरक्षा के लिए उच्चतम सतर्कता बरती जाए: आदित्यनाथ
उन्होंने कहा, ‘‘भारत माता की जय केवल एक नारा नहीं है, बल्कि हमारे सैनिकों का राष्ट्र के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने का प्रण है। जब हमारे ड्रोन और मिसाइल दुश्मनों पर हमला करते हैं, तो उन्हें ‘भारत माता की जय’ सुनाई देती है।’’
pm modi speech in adampur air base प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘आपकी वीरता की गाथाएं इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो जाएंगी। मैं हमारी थलसेना, वायुसेना और नौसेना के कर्मियों को सलाम करता हूं।’’ प्रधानमंत्री ने मंगलवार सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस का दौरा किया और वायुसेना कर्मियों से बातचीत की, जो पाकिस्तान के साथ हाल ही में हुए संघर्ष के दौरान कार्रवाई में शामिल रहे थे।
उनकी यह यात्रा भारत और पाकिस्तान के बीच कई दिनों तक चले भीषण संघर्ष के बाद हुई है। सात मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पड़ोसी देश में आतंकी ठिकानों पर हमले किये गए थे।
read more: इंडोनेशिया में पुराने, अनुपयोगी गोला-बारूद के निपटान के दौरान विस्फोट, 13 लोगों की मौत