नई दिल्ली: After Puneet Rajkumar death साउथ फिल्मों के सुपरस्टार पुनीत राजकुमार का कल हार्ट अटैक से निधन हो गया था। उनके निधन की खबर सुनकर फैन्स सदमे में हैं। शुक्रवार सुबह सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें बेंगलुरु के विक्रम अस्पताल के ICU में भर्ती किया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। सुपरस्टार पुनीत राजकुमार के निधन से फैंस को गहरा सदमा लगा है, जिसके बाद खुदकुशी और हार्ट अटैक से मौत की खबरें सामने आ रही है।
After Puneet Rajkumar death मिली जानकारी के अनुसार कर्नाटक के चामराजनगर जिले के हनूर तालुका के मारो गांव में एक 30 साल के शख्स ने जैसे ही यह खबर सुनी तो उसे हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि मुनियप्पा ‘पावर स्टार’ पुनीत राजकुमार का डाईहार्ड फैन था। वह उनकी हर फिल्म देखता था। वहीं, एक अन्य फैन का निधन बेलगावी के शिंदोली गांव में दिल का दौरा पड़ने से हुआ. मृतक का नाम परशुराम देमन्नावर बताया जा रहा है, जो पुनीत राजकुमार का कट्टर प्रशंसक था।
वहीं, बताया जा रहा है कि अभिनेता के एक और प्रशंसक ने उनके निधन की खबर आने के बाद आत्महत्या कर ली। घटना कर्नाटक के बेलगावी जिले के अथानी में हुई। मृतक की पहचान राहुल गादिवादारा के रूप में हुई है।