Mohammed Qasim Ansari Statement: JDU से इस्तीफा देने के बाद मोहम्मद कासिम अंसारी का पहला बयान आया सामने, इन दिग्गजों पर साधा निशाना

Mohammed Qasim Ansari Statement: JDU से इस्तीफा देने के बाद मोहम्मद कासिम अंसारी का पहला बयान सामने आया है।

  •  
  • Publish Date - April 4, 2025 / 02:20 PM IST,
    Updated On - April 4, 2025 / 02:32 PM IST

Mohammed Qasim Ansari Statement/Image Credit: ANI X Handle

HIGHLIGHTS
  • वक्फ संशोधन विधेयक और जेडीयू के समर्थन के विरोध में पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद कासिम अंसारी ने इस्तीफा दे दिया है।
  • उन्होंने अपना त्यागपत्र बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को भेज दिया है।
  • JDU से इस्तीफा देने के बाद मोहम्मद कासिम अंसारी का पहला बयान सामने आया है।

नई दिल्ली: Mohammed Qasim Ansari Statement: केंद्र सरकार द्वारा लाया गया वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों में पारित हो चुका है। वक्फ संशोधन विधेयक के पास होने के बाद से सभी नेताओं की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है। वक्फ संशोधन विधेयक और जेडीयू के समर्थन के विरोध में पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद कासिम अंसारी ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना त्यागपत्र बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को भेज दिया है। वहीं पार्टी से इस्तीफा देने के बाद मोहम्मद कासिम अंसारी का पहला बयान सामने आया है।

यह भी पढ़ें: Dog Bite Shajapur: चैत्र नवरात्रि मेले में पागल कुत्ते ने मचाया आतंक, 6 से ज्यादा लोगों को काटा, अस्पातल में इलाज जारी

मोहम्मद कासिम अंसारी का पहला बयान आया सामने

Mohammed Qasim Ansari Statement: जेडी(यू) से इस्तीफा देने पर मोहम्मद कासिम अंसारी ने कहा, “केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने ‘पसमांदा’ के बारे में बात की और विधेयक की खूबियां गिनाईं, लेकिन उन्होंने कभी नीतीश कुमार का नाम नहीं लिया। उन्होंने केवल नरेंद्र मोदी, अमित शाह और किरेन रिजिजू का जिक्र किया। वह मुसलमानों, खासकर पसमांदा मुसलमानों के बीच गलत धारणा फैला रहे थे कि विधेयक उनके पक्ष में है। इससे मुसलमानों को ठेस पहुंची है। इसलिए, मैंने रातों-रात अपना इस्तीफा पत्र तैयार किया और आज मीडिया के साथ-साथ संबंधित लोगों के साथ साझा किया।”

यह भी पढ़ें: Gariaband School Bee Attack: छत्तीसगढ़ के इस स्कूल में मधुमक्खियों ने अचानक किया हमला, कई छात्र-छात्राएं घायल, अस्पातल में भर्ती

पार्टी से टूट गया भरोसा

Mohammed Qasim Ansari Statement: मोहम्मद कासिम अंसारी ने अपने त्यागपत्र में लिखा, “हम जैसे लाखों भारतीय मुसलमानों को यह विश्वास था कि आप पूरी तरह से सेकुलर विचारधारा के समर्थक हैं, लेकिन अब यह भरोसा टूट गया है। वक्फ संशोधन विधेयक पर जेडीयू के रुख ने हमें गहरा आघात पहुंचाया है। लोकसभा में ललन सिंह ने जिस अंदाज में इस बिल का समर्थन किया, उससे हम बेहद आहत हुए हैं।”

यह भी पढ़ें: Maharashtra Accident: दर्दनाक हादसा, कुएं में गिरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 8 महिला मजदूरों की मौत, मचा हड़कंप 

बिल ने भारतीय मुसलमानों को अपमानित किया

Mohammed Qasim Ansari Statement: उन्होंने आगे लिखा, “यह वक्फ बिल भारतीय मुसलमानों के खिलाफ है और इसे किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जा सकता। यह संविधान के कई मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है और मुसलमानों को अपमानित करता है। साथ ही, यह बिल पसमांदा मुस्लिमों के खिलाफ भी है, लेकिन न तो आपको (नीतीश कुमार) और न ही आपकी पार्टी को इसका अहसास है।”

मोहम्मद कासिम अंसारी ने क्यों जेडीयू से इस्तीफा दिया?

मोहम्मद कासिम अंसारी ने वक्फ संशोधन विधेयक पर जेडीयू के समर्थन के विरोध में पार्टी से इस्तीफा दिया। उनका मानना था कि यह विधेयक मुसलमानों, खासकर पसमांदा मुसलमानों, के खिलाफ है और यह उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाता है।

मोहम्मद कासिम अंसारी ने अपने इस्तीफे में क्या कहा?

मोहम्मद कासिम अंसारी ने अपने इस्तीफे में कहा कि उन्हें यह विश्वास था कि जेडीयू एक सेकुलर पार्टी है, लेकिन वक्फ संशोधन विधेयक पर पार्टी का रुख देखकर उनका यह विश्वास टूट गया। उन्होंने इस बिल को भारतीय मुसलमानों और पसमांदा मुसलमानों के खिलाफ बताया।

वक्फ संशोधन विधेयक पर मोहम्मद कासिम अंसारी का क्या कहना था?

मोहम्मद कासिम अंसारी ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक भारतीय मुसलमानों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है और उन्हें अपमानित करता है। उन्होंने इसे संविधान विरोधी और मुस्लिम समुदाय के लिए हानिकारक बताया।

क्या वक्फ संशोधन विधेयक मुस्लिम समुदाय के लिए फायदेमंद है?

 वक्फ संशोधन विधेयक पर विभिन्न नेताओं और समुदायों के अलग-अलग विचार हैं। मोहम्मद कासिम अंसारी ने इसे मुस्लिम समुदाय के खिलाफ बताया, जबकि कुछ नेताओं ने इसे मुस्लिम समुदाय के हित में बताया है।

क्या नीतीश कुमार ने वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन किया था?

हां, नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन किया, जिसके कारण मोहम्मद कासिम अंसारी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।