मोतियाबिंद ऑपरेशन में फिर गड़बड़ी.. यहां 15 लोगों की निकालनी पड़ी आंख

Again disturbances in cataract operation.. here 15 people had to have their eyes removed

  •  
  • Publish Date - December 2, 2021 / 10:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

Mistake in cataract operation again

पटना, बिहार। मुजफ्फरपुर में  22 नवंबर को हुए मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद 65 में से 15 लोगों की आंख निकालनी पड़ी। मरीजों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि कई दूसरे लोगों की आंखों में भी इंफेक्शन फैल चुका है।

पढ़ें- प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, सुबह 6 बजे अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली

22 नवंबर को मुजफ्फरपुर के आई हॉस्पिटल में 65 लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ था। जिसमें ज्यादातर लोगों की आंखों में इंफेक्शन हो गया। 29 नवंबर को कुछ पीड़ित मरीजों के परिजन अस्पताल में आकर हंगामा करने लगे, फिर मीडिया में मामला सामने आया और बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया।

पढ़ें- राजधानी सहित कई जिलों में हल्कि बारिश का अलर्ट, बारिश के बाद और बढ़ेगी ठंड

इसके बाद सिविल सर्जन डॉ। विनय कुमार शर्मा ने ACMO के नेतृत्व में जांच टीम का गठन कर तीन दिनों में जाच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश जारी किया। वहीं पीड़ित मरीजों को SKMCH में इलाज कराने की व्यवस्था भी की गई।

पढ़ें- Train Cancelled: दुर्ग-छपरा ट्रेन 3 महीनों तक इतने दिन रहेगी रद्द, चेक करें पूरा टाइम टेबल

पूरे मामले पर सिविल सर्जन डॉ। विनय कुमार शर्मा ने बताया कि जो भी मरीज आ रहे हैं, उनके इलाज की व्यवस्था SKMCH में की गई है। अभी तक फाइनल रिपोर्ट नहीं आई है, इसलिए कोई एक आंकड़ा नहीं दिया जा सकता। डॉक्टर के मुताबिक अब तक 14 मरीज भर्ती हुए हैं जिनमें 11 मरीजों के संक्रमित आंख को ऑपरेशन कर निकाल दिया गया है, बाकी 4 मरीजों का ऑपरेशन भी जल्द कर दिया जाएगा।

पढ़ें- राजधानी सहित कई जिलों में हल्कि बारिश का अलर्ट, बारिश के बाद और बढ़ेगी ठंड

कहा जा रहा है कि SKMCH में 24 घंटे इलाज जारी है और पूरी प्राथमिकता उन मरीजों को दी जा रही है जिन्होंने मोतियाबिंद ऑपरेशन की वजह से अपनी आंखों की रोशनी गंवा दी। जिन लोगों ने अपनी आंख गंवा दी है, उनकी पूरी जिंदगी चौपट हो चुकी है।